शिक्षको ने काली पटटी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

Sep 11, 2020 - 04:32
 0
शिक्षको ने काली पटटी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

बयाना भरतपुर

बयाना 10 सितम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थानीय शाखा की बैठक गुरूवार को संघ के जिला उपाध्यक्ष मानसिहं गुर्जर की अध्यक्षता में हुई है। जिसमें शिक्षको की विभिन्न समस्याओ व समाधान के उपायो पर चर्चा करते हुऐ सभी शिक्षको ने कोबिड-19 के तहत शिक्षको की वेतन कटौती का विरोध किया। बैठक के पश्चात संघ के सभी सदस्यो ने अपनी बाजूओ पर काली पटटी बांधकर कोबिड-19 के तहत सरकार की ओर से की जा रही वेतन कटौती का विरोध करते हुऐ नारेबाजी की । उनका कहना था कि सरकार शिक्षको व मंत्रालयिक कर्मचारियो की वेतन कटौती पूर्व में भी कर चुकी है। और सभी मंत्रालयिक कर्मचारीयो व शिक्षको ने कौराना संकट की घडी में शासन प्रशासन के कंधो से कंधा मिला काम किया था। जबकि कई विभागो के कर्मचारियो ने न ऐसा काम किया ना ही उनके वेतन में से कटौती की जा रही है। जिससे सरकार की भेंदभाव पूर्ण निति उजागर हो रही है। उन्होने वेतन कटौती को वापिस लेने व कर्मचारियो को राहत देने की मांग करते हुऐ आन्दोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सुरेश कुशवाह, नरेन्द्र तिवारी, हरीराम गुर्जर, बल्लूराम मीणा, बबीता जैन,बर्षा मीणा, कमलेश गुप्ता,मन्जू ढेकावत, मोनिका,हरपाल ठाकुर,अशोक शर्मा, भरतसिहं, अरूण कुमार आदि भी मौजूद रहे। 

 बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow