कार में ट्रॉले में हुई भीषण टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, 5 की मौके पर मौत 3 घायल

Aug 16, 2021 - 00:51
 0
कार में ट्रॉले में हुई भीषण टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, 5 की मौके पर मौत 3 घायल

अलवर जिले के कठूमर के पास तुसारी मोड पर रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक ट्रॉले और कार की भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए कार के आगे का हिस्सा अलग हो गया भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि मृतकों में चार भाई बहन और जीजा शामिल है यह सभी गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा कर वापस लौट रहे थेबताया जा रहा है कि सीकर के भागेसर निवासी पति पत्नी व 10 साल के बच्चे के अंकित पुत्र ओमकार राजपूत साथ अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के जमालपुर आए थे, जमालपुर गांव में सुरेंद्र सिंह का ससुराल है जहां से उनके साथ पांच और लोग सवार होकर वृंदावन व गोवर्धन की परिक्रमा देने गए थे सुबह जल्दी गांव के लिए रवाना हो गए और रास्ते में आते समय कठूमर के तुसारी मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हो गया
हादसे में मालाखेड़ा के जमालपुर निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र प्रहलाद राजपूत (26) उनकी बहन पूनम पत्नि सुरेन्द्र सिह (28) वर्ष व जीजा सुरेन्द्र पुत्र विशाल सिह निवासी भागेसर सीकरी, नीमकाथाना सीकर सहित वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित पुत्र ओमकार (10) वर्ष में व शिवानी पुत्री ओमकार सिह राजपूत (18) वर्ष की मौत हो गई, साथी दुर्घटना में वीरेंद्र का (10) वर्षीय भांजा पूरव पुत्र सुरेन्द्र और वीरेंद्र की पत्नी जूली चाैहान सहित भाई की पत्नी रश्मि घायल हो गए, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टोले को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है सीओ राजेश शर्मा व कठूमर थानाधिकारी कमलसिह की माैजूदगी सभी मृतक का पाेस्टमार्डम व पंचनामा कर शव परिजनाे काे साैपा दिया।

  • रिपोर्ट- जीतेंद्र जैन 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................