बैंक मैनेजर के साथ हुई लूट का पर्दाफाश ,सुरेश गैंग के मुख्य गुर्गे जितेन्द्र व सुरेन्द्र सहित तीन गिरफ्तार
पाँच माह पूर्व मुल्जिमानों ने बैक मैनेजर के साथ हथियार की नोक पर की थी वारदात। कठूमर इलाके में ठेका फायरिंग सहित अन्य वारदातों में है शामिल, सुरेश गुर्जर गैंग के मुख्य गुर्गे है जितेन्द्र व सुरेन्द्र गुर्जर
बडौदा मेव अलवर
थाना अधिकारी ने बताया की 28 नवम्बर 2019 को राजू मीणा पुत्र मदनलाल मीणा निवासी दुसराहेड़ा हाल सहायक प्रबन्धक बैक आफ बडौदा शाखा मंडावर ( दौसा )ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 27 नवम्बर की रात्री को मैं बैक से अपने गाँव मोटरसाइकिल से आ रहा था
करीब रात्री 9 बजे निभेडा के पास में मुझे सात आठ हथियार बंद लोगों ने आगे से मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया उन सभी ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था उन सभी ने मेरे सिर पर कट्टे से वार किया तथा कट्टा दिखाकर मुझसे मेरा बैग जिसमें गोल्ड लोन लॉकर की चाबी तथा एनपीए खातों से संबंधित दस्तावेज थे एवं उसमें मोटरसाइकिल का इंश्योरेंस आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक डायरी तथा अन्य सामान भी था मेरा पर्स जिसमें ₹5000 मेरी मोटरसाइकिल तथा मेरा मोबाइल उनको छीन कर करीरिया की तरफ भाग गए ।
जिसका मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया अनुसंधान घटना को गंभीरता से लेते हुए वृताधिकारी लक्ष्मणगढ़ के निर्देश अनुसार पुलिस थाना बड़ौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार मय डीएसटी टीम के साइक्लोन सेल अलवर की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया वह संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ की गई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई मुखबिर खास मामूर किए गए दिनांक 4 मई 2020 को डीएसटी टीम को सूचना मिली कि सुरेश गैंग का बदमासांन जीतू ,सुरेंद्र ,सौरव है जिनके पास थाना बड़ौदामेव से लूटी हुई बाइक है जिस पर उक्त तीनों बैठकर किसी वारदात की फिराक में जालूकी से अलवर की तरफ आ रहे हैं डीएसटी टीम द्वारा उक्त सूचना पर पुलिस थाना बड़ौदामेव के थाना अधिकारी को अवगत कराने पर थाना अधिकारी ने टीम गठित कर दिनेश कुमार थानाधिकारी थाना बड़ौदामेव तारेश कुमार कॉस्टेबल थाना बड़ौदामेव मंगतू ,साहब्दीन , शैलेंद्र , रामगोपाल, महावीर प्रसाद ,अनीश खान, जयकिशन ,जगबीर हेड कांस्टेबल, डीएसटी टीम के जानमोहम्मद,कानाराम ,इमरान ,बृजेश, दिलीप ,पुष्किन चालक के द्वारा इमलाडी पहुंचकर नाकाबंदी की गई कुछ समय बाद मुताबिक सूचना के एक फेजर यामा बाइक बिना नंबरी पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें टीम ने टोर्च की सहायता से रुकवाने का इशारा किया तो उक्त बदमाश बावर्दी पुलिस जाब्ता देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें घेरा देकर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम जीतू उर्फ जितेंद्र जाति गुर्जर निवासी पैड़का थाना नगर जिला भरतपुर दूसरे ने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र राम जीत जाती गुर्जर निवासी मोराका का थाना नगर तीसरे ने अपना नाम सौरव पुत्र कैलाश चंद जाती पुजारी निवासी मोराका थाना नगर भरतपुर होना बताया उक्त मुल्जिमानों ने पूछताछ पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह फेजर यामा मोटरसाइकिल बैंक मैनेजर से निभेडा से लूटना बताया बात तफ्तीश मुलजीमान को धारा 395 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया वह मोटरसाइकिल बिना नंबरी यामाहा फेजर को जप्त किया गया ।
मुल्जिमान जितेंद्र व सुरेन्द्र से पूछताछ पर बताया कि हम सुरेश गुर्जर निवासी आरसी नगर भरतपुर के गैंग के साथ पशु चोरी ट्रैक्टर लूट बाइक चोरी व ठेका लूट की वारदातों में सुरेश के साथ रहे हैं ।
मुल्जिमान जितेंद्र व सुरेंद्र दोनों सुरेश गुर्जर के साथ कठूमर में धोलागढ़ ठेका फायरिंग व कठूमर थाने के इमरती के बास एवं धोलागढ़ के पास से भैंस चोरी अकबरपुर थाना नगर एवं नदबई से भैंस चोरी उड़कीदल्ला थाना खो से बकरियों की चोरी सहित अन्य वारदातों में शामिल रहे हैं मुलजिम सौरव बैंक मैनेजर के साथ लूट में पहली बार शामिल हुआ है मुलजिम जीतू उर्फ जितेंद्र गुर्जर निवासी पैढ़का के खिलाफ चोरी लूट आर्म्स एक्ट के विभिन्न थाने में करीब डेढ़ दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है ।
बड़ोदामेव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट