नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर दिया प्रशिक्षण

Oct 13, 2021 - 01:08
 0
नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर दिया प्रशिक्षण

मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) मंडावर उपखंड क्षेत्र के उकरूद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय नेशनल अचीवमेंट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीणा ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता के आकलन हेतु नेशनल अचीवमेंट सर्वे करवाया जाता है। पूर्व में  नवंबर 2017 में आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की रैंक द्वितीय  राज्य स्तर पर दौसा जिले की रैंक तृतीय रही थी। इस  रैंक को बरकरार रखने तथा और बेहतर प्रदर्शन के लिए राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के समन्वय से राज्य, जिला स्तर पर किरिसोर्स परसन के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा चुका है। इसी क्रम में ब्लॉक स्तर पर महवा में भी सेटेलाइट आधारित दो दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
महवा में पांच स्थानों प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय मंडावर,रा.बा.उ.मा.विद्यालय मंडावर, रा.उ.मा.विद्यालय केसरा,रा.उ.मा. विद्यालय ऊकरुंद तथा रा.बा.उ.मा. विद्यालय महवा में सेटेलाइटनेस का प्रशिक्षण दिया। जिसमें संबलन हेतु प्रभारी शिवदयाल मीणा सी.बी.ई.ओ., विजेंद्र सिंह ए.सी.बी.ई.ओ., कैलाश प्रसाद गुप्ता ए.सी.बी.ई.ओ., प्रधानाचार्य रघुवीर मीणा संदर्भ व्यक्ति प्रकाश चंद मीणा, नेतराम मीणा के आरपी रोहताश शर्मा ने इसे गंभीरता से लेने पर बल दिया, ताकि अपने राज्य जिले की रैंक को अग्रिम पायदान पर पहुंचा सके। इसमें आकलन,नेंस की समझ,सीखने के प्रतिफल, नेंस की तैयारी,शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, विद्यालय स्तर पर बच्चों के अभ्यास व किए जाने वाले कार्यों को बताया। ओ.एम.आर.सीट भरना,प्रश्न बैंक,क्विज के बारे में बताया गया, ताकि 12 नवंबर 2021 को अपनी तथा बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि में वृद्धि हो सके।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................