दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Sep 16, 2021 - 22:48
 0
दो दिवसीय महर्षि दधीचि जयंती जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

पडासोली (भीलवाड़ा, रामस्थान / रूपलाल प्रजापति) पडासोली ग्राम में दाधीच मित्र मण्डल बदनौरा के तत्वावधान में दाधीच समाज बदनोरा चोखला द्वारा महान तपस्वी, महान दानी महर्षि दधीचि जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें ऋषि दधिचि की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई ।
सुभाष चंद्र तिवाड़ी पडासोली ने बताया कि दो दिवसीय जन्मोत्सव समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किये गये । प्रथम दिवस पर क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग- पोस्टर और सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । दुसरे दिन महर्षि दधीचि और कुलदेवी मां भगवती दधिमथी की रथयात्रा शोभायात्रा निकाली गई और महर्षि दधीचि का विधि-विधान से पूजा अर्चना कर मुख्य समारोह समाज के गणमान्यों द्वारा महर्षि दधीचि की जीवनी और उनके द्वारा मानवता की सेवा के लिए किये गये देहदान अस्थियों के द्वारा वृतासुर संहार पर उद्बोधन दिये । बदनोरा दाधीच मित्र मंडल के महामंत्री राजेश ओझा ने दो दिवसीय समारोह पर संक्षिप्त परिचय देते हुए अतिथियों का स्वागत -अभिनन्दन करते हुए संगठन द्वारा अब तक की ग‌ई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में शिक्षा और  अच्छे संस्कार मिले, जिस प्रकार महर्षि दधीचि ने परोपकार के लिए अपनी देह का त्याग किया उसी प्रकार हमें भी समाज और राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा मेधावी छात्रों को पारितोषिक वितरण किए गए । शंभूगढ़ के अजय ओझा के एमबीबीएस में गोवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में चयनित होने पर उन्हें दाधीच गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुभाष शास्त्री पडासोली ने अंत में सभी समाजजनों के समारोह में पधारने पर हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिवराज शर्मा ने किया। इस अवसर पर भैरू लाल दाधीच परासोली,कुंदन मल जोशी जयनगर, शंकर लाल तिवाड़ी बारनी, श्याम सुन्दर डोबा, सत्यनारायण शर्मा, नंदकेश्वर तिवारी शंभूगढ़,भंवर लाल तिवारी, मुकेश तिवारी, रविकांत दाधीच परासोली,दाधीच मित्र मंडल बदनोरा के अध्यक्ष महावीर जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी आसींद,जमना लाल तिवारी रायरा, गोपाल ल्याली, राकेश कुमार, दीपक शर्मा पाटन,आनंदी लाल चौलंगिया,पुष्पेन्द्र सूठवाल , सुरेंद्र कुमार ओझा,राजकुमार जोशी शंभूगढ़ सहित सैकड़ों समाज के गणमान्य व माता- बहने उपस्थित रहे ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................