गुगलकोटा के ग्रामीणों ने एएलपी कंपनी व नीमराणा उपखंड प्रशासन के खिलाफ रास्ते के विवाद को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

नीमराणा (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी)ग्रामीण जयपाल ,अमित,कृष्ण रविन्द्रआदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नीमराना उपखंड प्रशासन की टीम गुगलकोटा गांव के बाहर कुंदन दास मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी जिसके तहत उपखंड प्रशासन मौके पर जाकर एक खेत में खड़ी फसल मैं जेसीबी चलाकर रास्ता साफ करने की कार्रवाई की गई लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के द्वारा एअलपी कंपनी प्रबंधन से मिलीभगत होने के चलते रास्ता पूरा साफ नहीं किया गया जिसके चलते बाबा कुंदन दास मंदिर तक पहुंचने में ग्रामीणों को समस्या आ रही है जबकि यह रास्ता गुगलकोटा गांव से मंदिर के पास से होता हुआ खंडोडा की तरफ जाता है इस रास्ते में कंपनी ने दीवार लगाकर रास्ते को रोक दिया प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक किसान के खेत मैं खड़ी सरसों की फसल में जेसीबी चलाकर साफ कर दिया जबकि पीछे से कंपनी ने जो रास्ता अतिक्रमण किया हुआ है उस पर कार्रवाई नहीं की गई प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर गरीब किसान के खेत से जेसीबी चलाकर वाह वाह लूट ली जबकि कंपनी परिसर ने जो रास्ता रोक रखा है उसको साफ नहीं किया गया इसलिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया अगर प्रशासन आगे सही कार्रवाई नहीं करता है तो आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर अमित कुमार, कृष्ण कुमार, साधु सिंह ,कल्लू सिंह, धन्नू गौड़, देवेंद्र कुमार, सत्यपाल ,कैलास, कार्तिक, रोहित, अरविंद, नरेश चौहान , प्रमोद, मुकेश, लक्ष्मण, ऋषि राज, जयपाल , प्रवीण, देवीलाल सहित सैकड़ों गुगलकोटा के ग्रामीण मौजूद रहे






