कोसलाव के मरुधरा पब्लिक व मॉडर्न एकेडमी स्कूल का आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ आयोजित

तखतगढ़ (बरकत खां) कोसलाव में संचालित मरुधरा पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय व मॉडर्न एकेडमी स्कूल दोनों विद्यालय का आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्बत सिंह राठौड़, पूनाराम चोयल, विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र पंतजलि युवा भारत मौजूद रहे।
विद्याधियों को आशीर्वचन संत सुन्दरायनाथ महाराज, महाराज आई नाथ धूणा जयपुर ने देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में उतरोतर उन्नति की कामना की। कार्यक्रम के संस्था के संस्थापक जसाराम चौधरी के पावन सानिध्य में की संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रशासक तुलसाराम चौधरी ने पूरे विद्यालय परिवार व समस्त विद्यार्थियों के प्रयास की प्रशंसा की।






