बडौदामेव में आंखों का ऑपरेशन व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन: 1000 मरीज की निशुल्क जांच
रक्तदान शिविर में 87 यूनिट रक्तदान किया गया
बड़ौदामेव (अलवर, राजस्थान/ रामबाबू शर्मा ) रोटरी क्लब अलवर ने बड़ौदा मेव में बहुउद्देशीय चिकित्सा, नेत्र जॉच ,रक्तदान शिविर आयोजित किया ।अध्यक्ष राजेश सिंघल के अनुसार शिविर में 1000 मरीजो की जांच की गई एवं उनके शुगर जॉच व रक्तचाप की जांच की गई। सचिव नीलू जैन ने बताया की सुराना मेडिकल अलवर , मोदी फार्मा अलवर ,जैन मेडिकल रामगढ़, चिटकारा मेडिकल तिजारा ,यूनाइटेड मेडिकल अलवर के सहयोग से सभी मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गई । , शिविर संयोजक रोटे नरेश गोयल ने बताया की शिविर में रोटरी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से 87 यूनिट रक्तदान भी हुआ। जिला अंधता निवारण समिति व डा श्रॉफ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगभग 100मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित किया जिनका की क्रमवार निशुल्क ऑपरेशन क्रमबद्ध अलवर स्थित सेंटर पर किया जाएगा ।शिविर में खादबीज दवा संघ बड़ौदा मेव व श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल समिति का सहयोग रहा।
रोटरी क्लब अलवर के साथ खाद बीज विक्रेता संघ बड़ौदा मेव, श्याम दीवाने मित्र मंडल समिति के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 1000 मरीज़ लाभान्वित हुए तथा 80 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें कार्यक्रम में भगवान गणेश जी एवम् भगवान श्याम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रूपचंद ,गोपी राम जाखड़ समाजसेवी ,हितेश शर्मा थाना अधिकारी बड़ौदामेव एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष कोऑर्डिनेटर नरेश गोयल वह उपस्थित रोटेरियन एवं डॉक्टर के द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों तथा डॉक्टर्स का माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में 9 प्रकार के रोगों की जॉच के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया। जिनमें डॉक्टर सुशील जैन, डॉक्टर भूपेंद्र, गुप्ता ,डॉक्टर पायल गुप्ता, डॉक्टर हरि सिंह यादव, डॉक्टर गौरव गर्ग, डॉक्टर उर्वशी गोयल, डॉ राजू अग्रवाल, डॉक्टर राकेश गुप्ता , डाक्टर श्रुति गुप्ता,डॉक्टर समुद्र सिंह श्राफ आई हॉस्पिटल से अपनी सेवाएं दी।आज के कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के दौरान बड़ौदा मेव थाना अधिकारी नितेश शर्मा द्वारा एवं समस्त स्टाफ के साथ रक्तदान किया गया। जिन्हे प्रशस्ति पत्र देकर रोटरी क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के पदाधिकारी क्लब अध्यक्ष राजेश सिंघल, सचिव नीलू जैन,उपाध्यक्ष दिनेश जैन , इमिजियट पास्ट प्रेसिडेंट जितेंद्र खुराना, क्लब जॉइंट सेक्रेटरी आशुतोष शर्मा, रोटरी चैरिटेबल ब्लड केंद्र के अध्यक्ष केके खंडेलवाल घनश्याम खंडेलवाल सुमित गुप्ता अनिल गर्ग आशीष जैन जोड़ी गुप्ता रविंद्र जैन अशोक खंडेलवाल संगीत खंडेलवाल सुमन यादव संगीता रावत नरेंद्र हीरावत वह अशोक कुमार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में खाद बीज विक्रेता संघ के सदस्य,श्री श्याम के दीवाने मित्र मंडल के समस्त सदस्यों का रोटरी क्लब अलवर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। रक्तदाताओं को रोटरी क्लब अलवर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।खाद बीज विक्रेता संघ एवं श्याम दीवानी मित्र मंडल द्वारा भी रोटरी क्लब अध्यक्ष व कोऑर्डिनेटर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।।