सरकार द्वारा जनता जल योजना में करोड़ों रुपए खर्च करने और पुरानी योजना सहित सात बोरिंग होने के बावजूद भी अंतिम छोर तक नहीं पहुंच रहा पानी

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा़ में जलदाय विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए समय-समय पर करोड़ों रुपए खर्च कर पानी की टंकी से, तीन बोरिंगों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही ना करने और लापरवाही के चलते अनेक उपभोक्ताओं ने वर्षों से राइजिंग लाइन सहित जगह जगह अवैध कनेक्शन कर रखें हैं ।
साथ ही प्राप्त जानकारी अनुसार आधे उपभोक्ता बिल भी नहीं भर रहे। जिससे विभाग को प्रति माह लाखों रुपए का नुक़सान उठाना पड़ रहा है।
वहीं बिल जमा कराने वाले अंतिम छोर के उपभोक्ताओं के घरों तक पेयजल सप्लाई नहीं पंहुच पाती है। डेढ़ वर्ष पूर्व कस्बे में केंद्र सरकार की जनता जल योजना हर घर जल हर घर नल योजना के अंतर्गत ठेकेदार के माध्यम से चार नए बोरिंग,पानी की टंकी बनवाई गई साथ ही जिस मौहल्ले में पाइप लाइन नहीं है दो माह पूर्व वंहा भी नई पाइप लाइन डलवाई गई है।
उसमें से शिव मंदिर से बाजार की और डाली गई नई पाइप लाइन में ठेकेदार द्वारा अनेक घरों में अलग-अलग सदस्यों के आधार कार्ड की प्रतिलिपि लेकर दो दो तीन तीन कनेक्शन कर दिए हैं। जिससे अन्य उपभोक्ताओं में भी अतिरिक्त कनेक्शन कराने की होड मच गई। इस कारण विभाग ने उस लाइन को दो माह बीत जाने के बाद भी चालू नहीं किया और ना ही लाइन को बंद करवा सड़क की मरम्मत कराई गई है। जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
दूसरी तरफ पेयजल सप्लाई के लिए विभाग का केवल एक ही कर्मचारी लगा हुआ है उसके लिए भी 24 घंटे ड्यूटी देना संभव नहीं है। एक अन्य कर्मचारी जो कि कुछ माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुका है। जिसके चलते कस्बे को आज पूर्व की भांति आठ जोन बाट रखा है और सात बोरिंग चालू हालत में होने के बावजूद भी कर्मचारी द्वारा प्रतिदिन पुराने तीन बोरिंगों से एक एक घंटे दो जोन में पेयजल सप्लाई दी जाती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार केवल पुराने तीन बोरिंगों से पुरानी टंकी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही हैजबकि हर घर नल हर घर जल योजना में नए लगे बोरिंगो को एक वर्ष से अधिक बिना आपूर्ति किए ही समय बीत चुका है। जिससे प्रत्येक मौहल्ले के अंतिम छोर तक पानी ही नहीं पंहुच रहा है। इसी कारण प्रजापत मौहल्ले में सात दिनों से आपूर्ति नहीं हो पा रही है । जनता जल योजना में ठेकेदार की गारंटी अवधी भी बिना आपूर्ति किए निकली जा रही है। ऐसा लगता है की संभवतः बिना बोरिंग चलाए ऐसे ही गारंटी अवधी पूरी हो जाएगी ।
सहायक अभियंता सियाराम गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि कस्बे में केवल एक कर्मचारी है ज्यादा कर्मचारी लगाना सरकार का काम है हम अपनी मर्जी से नहीं लगा सकते। बाकी ठेकेदार से बोल कर बंद पड़े बोरिंगों को और नई टंकी से सप्लाई को चालू करवा दिया जाएगा जिससे सभी को पेयजल आपूर्ति हो सके। लोगों ने नई पाइप लाइन से दो दो तीन तीन कनेक्शन करवा लिए जो कि गलत है इसलिए उस लाइन को नहीं जोड़ा गया है।






