भाजपा कार्यालय महवा पर भाजपा जनजाति मीटिंग का हुआ आयोजन

महुआ (दौसा / अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जनजाति महाजन संपर्क अभियान की बैठक आयोजित की गई, पूर्व प्रधान भाजपा नेता राजेंद्र मीना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महवा में जनजाति महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा जनजाति सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारी भाजपा नेता चंद्र मोहन मीना, पूर्व आईएएस बृजमोहन मीना जिला संयोजक सतपाल मीना के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गिर्राज डोलिका के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जनजाति के कार्यकर्ताओ को विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने का मूल मंत्र दिया! वही पूर्व आईएएस बृजमोहन ने बताया कि भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हुआ है अपने समाज को यह बात मनसे निकालो की हम कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से जुड़े हुए हम सबको भाजपा से जोड़ने के बाद ही सबसे ज्यादा लाभ हुआ है!
इस दौरान पूर्व प्रधान भाजपा नेता राजेंद्र मीना, विजेंद्र सांथा, नवल सरपंच पाखर, जलसिंह विरासना, मुकेश खिलचीपुर, चेतराम मीना, मानसिंह मीना, धर्मसिंह मीना कंचनपुरा, घनश्याम ढिगारिया, दिनेश मीना, धर्मेंद्र ढिगारिया उप प्रधान, सुरेश पंचायत समिति सदस्य, रवि पटेल, रामगोपाल उकरुंद, गोपाल मीना, डॉ. कन्हैया लाल मीना, राकेश मीना, हंसराज मीना, हरिसिंह मीना, मुरारी लाल नांगल, धर्मेद्र पाडली, महेश, सुरेश, रमेश, रजनेश सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मोजूद रहे थे!






