द बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में राज्य स्तरीयसीबीएसई क्लस्टर खो खो टूर्नामेंट का आयोजन
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थितद बोहराज ग्लोबल स्कूल महुवा में शुक्रवार 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय सीबीएसई क्लस्टर खो खो टूर्नामेंट के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन गुरुवार को विद्यालय में किया गया। इस प्रेसकॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि महवा तहसीलदार हरकेश मीणा महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सैनी सीबीएसई बोर्ड पर्यवेक्षक सुनील व्यास थे।
इसके अलावा इस अवसर पर महुवा पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सैनी, श्याम मित्र मंडल महवा के अध्यक्ष मुकेश , श्याम सखा सेवा समिति महुवा के अध्यक्ष नेमी चद खेड़ली वाले, मंत्री संतोष शर्मा, योगेंद्र गोयल, महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी , सीबीएसई बोर्ड निरीक्षक सुनील व्यास विद्यालय निदेशक विनय कुमार बोहरा, और सह निदेशक विकास बोहरा, बोहराज स्कूल के सभी शाखाओं के प्रिंसिपल ने सभी आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर विद्यालय मेंस्वागत किया गया।विद्यालय निदेशक विनय कुमार बोहरा ने बताया की बोहराज़ स्कूल को सीबीएसई के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता करवाने का 6 वीवार मोका मिलाहैं और विद्यालय परिवारने हर बार खेल प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया हैं और विद्यालय नेमहुवा क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया हैं।
पुलिस निरीक्षक रामचंद्र सैनी ने विश्वास दिलवाया की राज्य स्तर से आई हुई सभी खिलाड़ी बालिकाओं की सुरक्षा का महवा मैं सुरक्षा की दृष्टि से पूरा ध्यान रखा जायेगा। विद्यालय के संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि जिन सपनों को लेकर विद्यालय खोला गया था उन सपनों को पूरा करने में सभी अभिभावकों छात्रों अध्यापकों साथ विद्यालय परिवार का रहा है जिसके चलते विद्यालय को मामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा विद्यालय परिवार को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में सम्मानित किया गया इन्हीं सभी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है आप सब के सहयोग से आगे भी विद्यालय चौमुखी विकास करेगा