एक स्टेशन एक उत्पाद, लोकल उत्पाद को मार्केटिंग प्रोत्साहन हेतु शहद विक्रय केन्द्र होगा मील का पत्थर साबित..बेढम

Jan 18, 2024 - 19:17
Jan 19, 2024 - 07:47
 0
एक स्टेशन एक उत्पाद, लोकल उत्पाद को मार्केटिंग प्रोत्साहन हेतु शहद विक्रय केन्द्र  होगा मील का पत्थर साबित..बेढम

भरतपुर, 18 जनवरी। भारत सरकार रेल मंत्रालय की योजना ‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘ के तहत रेलवे स्टेशन भरतपुर पर भरतपुर बीकींपिंग कलस्टर उर्मिद्वार फाउण्डेशन द्वारा उत्पाद विक्रय एवं प्रोत्साहन हेतु शहद विक्रय केन्द्र का उद्घाटन गृह, गोपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म एवं सांसद रंजीता कोली के आतिथ्य एवं उर्मिद्वार के चेयरमेन योगेश दीक्षित तथा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज एवं कलस्टर अध्यक्ष दामोदर शर्मा के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कलस्टर सहित जिले के हजारों शहद उत्पादक बी-कीपरों के शहद का विक्रय देश के विभिन्न राज्यों के लोगों तक पहुचाने एवं विक्रय हेतु रेल मंत्रालय के नेटवर्क व रेलवे यात्रियों को जिले के एक उत्पाद-एक जिला-एक स्टेशन के तहत लोकल उत्पाद को मार्केटिंग प्रोत्साहन हेतु शहद विक्रय केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा। 

सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की वोकल फोर लोकल विजन के तहत ‘वन स्टेशन वन उत्पाद‘ योजना के तहत उर्मिद्वार फाउण्डेशन द्वारा उक्त शहद विक्रय केन्द्र प्रारम्भ कर मधुमक्खी पालकों को सीधे अपने शत-प्रतिशत शुद्ध शहद को ग्राहकों तक पहुचाने का बेहतर माध्यम होगा तथा जिले के बेरोजगार युवाओं की आर्थिक वृद्धि भी होगी। 

उर्मिद्वार फाउण्डेशन के चेयरमेन ने बताया कि भरतपुर बीकीपिंग कलस्टर के माध्यम से सीधे तौर पर 670 मधुमक्खी पालको सहित हजारो की संख्या मेें शहद उत्पादको के शहद का सीधे तौर पर क्रय -विक्रय एवं शहद प्रोसेसिंग प्लांट सीएफसी द्वारा शहद की मार्केटिंग पिछले 3 वर्षो से कर मधुमक्खी पालको को लाभान्वित किया जा रहा है तथा भरतपुर जिले में 200 से अधिक नये शहद उत्पादक मधुमक्खीपालकों को प्रशिक्षणार्थियों एवं बैंक ऋण व बी बॉक्स उपलब्ध कराने का कार्य भी किया गया है तथा उक्त शहद विक्रय केन्द्र के अतिरिक्त जिले में व जिले से बहार शहद की उपलब्धता, उपयोगिता, महत्व के बारे में प्रोत्साहित करने हेतु डोर-स्टेप हाऊस मार्केटिंग सिस्टम महिला एसएचजी एवं फेडरेशन तथा एफपीओं के माध्यम से संचालित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। कलस्टर के अध्यक्ष ने बताया कि भरतपुर जिले में शहद उत्पादक मात्रा पिछले वर्षो की तुलना में बढ़ी है तथा मार्केट में शहद मंे सीरफ कैमिकल इत्यादि की मिलावट के शहद का विक्रय हो रहा है ऐसी स्थिति में लोगों को शहद उत्पादक किसानों से ही शहद खरीदकर खाना चाहिए जो कि भरतपुर जिले में ही उत्पाद हो रहा है। 

स्टेशन अधीक्षक मेघश्याम सिंघल ने बताया कि वन स्टेशन वन उत्पाद के तहत पिछले वर्ष से शहद उत्पाद के विक्रय हेतु फर्मांे से स्टॉल पर विक्रय हेतु संपर्क किया गया था जिसके तहत उर्मिद्वार फाउण्डेशन द्वारा जिले के किसानो के उत्पाद को सीधे स्टेशन के यात्रियों को उपलब्ध कराने हेतु एवं लोकल उत्पाद के प्रोत्साहन हेतु यह कार्य प्रारम्भ किया गया है तथा कार्यक्रम में कलस्टर सीडीई राजेश कुमार ने कलस्टर के उत्पाद विक्रय तथा मार्केटिंग व्यवस्था के बारे में बताया तथा मार्केटिंग व प्रोडक्शन मैनेजर मनोज शर्मा द्वारा बताया गया कि स्टॉल पर एफएसएसआई के मापदण्ड अनुसार शुद्धता एवं किफायदी दर पर ही शहद का विक्रय किया जायेगा एवं मार्केटिंग सहायक विनोद गुप्ता ने बताया कि स्टॉल पर विक्रय हेतु शहद की उपलब्धता सीधे तौर पर मधुमक्खी पालको से प्राप्त कर सप्लाई की जायेगी एवं गोपेश कुमार स्टॉल संचालक द्वारा स्वच्छता एवं गुणवत्ता की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम मंे कलस्टर के पदाधिकारी पुष्पराज भारद्वाज, देवेन्द्र भूरा मास्टर छिददी सिंह, रामलखन शर्मा, लखपत सिंह भी उपस्थित रहे। 

-,--00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow