08 वर्षो से फरार डकैती के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कोटपूतली / राजस्थान
कोटपूतली के ग्राम पनियाला थाना पुलिस ने डकैती के एक प्रकरण में विगत 08 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ बाबूलाल मीणा ने बताया कि 12 अक्टुबर 2015 को जयपुर के घाट गेट निवासी मौहम्मद शहजाद कुरैशी ने अपने चालक इस्लामुद्दीन के साथ थाने पर उपस्थित होकर दर्ज करवाया था कि 11 अक्टुबर 2015 को परिवादी यूपी के मेरठ से जयपुर के लिए रवाना होकर 12 अक्टुबर 2015 को पनियाला पुलिया के आसपास पहुंचे। तभी एक बोलेरो कार में सवार 7-8 जनों ने उनकी गाड़ी महिन्द्रा लोगान कार के सामने अपनी गाड़ी लगाकर रूकवा लिया। फिर मारपीट करना शुरू कर दिया। उनमें से एक व्यक्ति ने कार की ड्राईवर सीट पर बैठकर व परिवादी के साथी को बोलेरो में बैठाकर ग्राम गोनेड़ा की ओर एक बाउण्ड्रीशुदा सुनसान जगह पर ले गये। जहाँ पर मारपीट करते हुए गाड़ी में सवार औरतों से उनके जेवरात व नकदी रूपये, ड्राईवर इस्लामुद्दीन से 07 हजार नकद व मोबाईल की बैट्री एवं परिवादी मौहम्मद शहजाद कुरैशी से 01 लाख 26 हजार 550 रूपयों की नकदी व मोबाईल व डिगी में रखे हुए जेवरात समेत कुल 03 लाख रूपयों की नकदी लूटकर ले गये एवं गाड़ी की चाबी फेंक कर कागजात व आरसी आदि भी जला दी। प्रकरण में पुलिस ने शेरू खां, सलीम उर्फ सम्भु, याद मौहम्मद, वसीम, ताहिर, सद्दाम को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि शेष अभियुक्त हरियाणा के पलवल के हथिन थाना क्षेत्र के ग्राम उटावड़ निवासी राकेश सोनी उर्फ भूरा (31) पुत्र धर्मपाल सुनार फरार चल रहा था। जो कि अपने नाम व पता बदलकर पिछले 08 वर्षो से फरारी काट रहा था। उक्त अभियुक्त को पुलिस ने मुखबीर की सूचना व साईबर टैक्नोलॉजी की मदद से हरियाणा के पलवल जिला स्थित हथिन से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ्तारी में कानि. लखन सिंह की विशेष भूमिका रही।
- बिल्लूराम सैनी