बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नारायणपुर  में  निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बाल विवाह के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

Feb 25, 2024 - 21:36
 0
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नारायणपुर  में  निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव मे बाल विवाह के खिलाफ लोगों को किया जागरूक

नारायणपुर (भरतकुमार शर्मा) सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन (बाल आश्रम ) संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे नारायणपुर में  निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहल के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान  के द्वारा बाल विवाह के खिलाफ सदेंश दिया एवं बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई, इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक जी यादव ओर व्यवस्थापक बलराम यादव, नवनिर्वाचित एसडीएम साहब ऋषिराज, नवनिर्वाचित डीएसपी साहब भूपेंद्र, कोलाहेडा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव ओर हजारों की संख्या में विद्यार्थी और ग्रामीण एवम विद्यालय स्टाफ और बाल आश्रम कार्यकर्ता मौजूद थे । स्थानीय ग्रामीणों व उपस्थित विद्यार्थीयो ओर विद्यालय स्टाफ ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जन जागरूकता अभियान में मुख्य भूमिका निभाई । मौके पर नवनिर्वाचित एसडीएम साहब ऋषि राज, नवनिर्वाचित डीएसपी साहब भूपेंद्र  , विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक यादव का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । तथा इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अशोक जी यादव ने  बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह कानूनी जुर्म  एवं सामाजिक अपराध है तथा  मानवता पर लगा  एक कंलक है।ऐसी रूढ़िवादी सोच को अब बदलने का समय आ गया है। तथा इसके लिए मौके पर लोगों को कानूनी जानकारी भी दी गई। तथा बाल विवाह कि सूचना 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन व सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम तथा उपखंड अधिकारी को भी कर सकते हैं। सूचना देने वाले मुखबिर कि जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खात्मा करने में आगे आने वाले लोगों को सामाजिक स्तर पर भी सम्मानित किया जाने कि बात कही।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है