सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने व भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी कठोर कार्यवाही-डिप्टी

Mar 15, 2024 - 19:01
 0
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने व भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी कठोर कार्यवाही-डिप्टी

जहाजपुर कस्बे के नवनियुक्त डीवाईएसपी अजीत सिंह मेघवंशी ने आज स्थानीय थाना पुलिस परिसर में नगर के सीएलजी सदस्यों की बैठक ली l डिप्टी अजीत सिंह ने कहां की आगामी लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और आजकल में ही आचार संहिता लगने वाली है जिसका सभी लोग पालन करें उन्होंने कहा कि कस्बे की सभी समस्याओं का समाधान तत्वरित किया जाएगा और आमजन में विश्वास और अपराधियों में पैदा करेंगे l आचार संहिता की पालना में उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर सभी दुपहीया चौपइयां वाहनों की चेकिंग की जाएगी इस दौरान अगर किसी व्यक्ति के पास पचास हजार से अधिक की राशि अपने साथ ले जा रहा है तो उन्हें उसे राशि का पूरा प्रमाणित ब्योरो देना होगा साथ ही कहा कि अगर कोई किसान मंडी में माल बेचकर पचास हजार से अधिक की राशि ला रहा है या कोई व्यापारी माल खरीदने के लिए लेनदेन कर रहा है तो उसे बैंक स्लिप एवं रकम के प्रमाणित दस्तावेज दिखाने होंगे उन्होंने दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता से कहा कि सभी की भावनाएं अपने-अपनी पार्टी के साथ जुड़ी होती है और आप सभी भावनाओं से काम नहीं लेकर आचार संहिता की पालना करते हुए ही चुनाव प्रचार करें साथ ही सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट एवं कोई भी हथियारों के साथ फोटो अपलोड नहीं करें आजकल बच्चे एयर गन के साथ भी फोटो खींच कर शेयर करते हैं जो भी गलत है किसी भी व्यक्ति द्वारा अगर सोशल मीडिया पर हथियार एवं एयर गन के साथ फोटो अपलोड किए  तो उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी बैठक में देशवाली समाज अध्यक्ष राशिद नेब ने कहां की आजकल नगर में धडेले से स्मेक बेची जा रही है जिसके चलते युवा वर्ग स्कूली छात्र स्मेक के नशे की लत में डूबते जा रहे है l कस्बे में पिछले कई महीनो से स्मेक कारोबार दिन-ब-दिन फल फूल रहा है जिससे नगर के कई युवा व छात्र चपेट में आ रहे हैं और इनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है l जिस पर डिप्टी मेघवंशी ने जल्दी ही स्मेक कारोबारी एवं स्मैक नशा करने वालों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया डिप्टी मेघवंशी ने आचार संहिता का पालन करने एवं नगर में आपसी सौहार्द के साथ व भाई मुक्त मतदान करने की अपील की   l इस दौरान थाना प्रभारी नरपत राम बाना उप निरीक्षक शंकर सिंह, हेड एएसाई नजमुद्दीन, कांस्टेबल ब्रजमोहन मीणा, कांस्टेबल गिर्राज, मुकेश कुमार, जगदीश बिश्नोई,  सीएलजी सदस्य कैलाश टैपण, सरपंच शैतान मीणा, खेमराज मीणा, शशिकांत पत्रिया, दुर्गा लाल माली, परमेंद्र सुवालका, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव, दिनेश पत्रिया, राजेश पाराशर, सुरेखा जोशी, सुशीला जैन, पूर्व सदर सत्तार मोहम्मद गौड़ राशिद नेब, शरीफ अंसारी रफीक मोहम्मद सुलिया सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे l

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................