अलवर के नंगली सर्किल पर चढ़ी तेज रफ्तार कार: चालक फरार, पुलिस जांच मे जुटी
कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त, कार की टक्कर से सर्किल की रेलिंग व दीवार भी टूटी,गाड़ी पर लगा एडवोकेट का स्टिकर,देर रात की बताई जा रही घटना!
अलवर एक रफ्तार कार बिजली पोल को तोड़ते हुए शहर के बीचों बीच बने सबसे बड़े नंगली सर्किल के ऊपर चढ़ गई, दुर्घटना मे कार ( RJ 02CB 5966) का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सर्किल की रेलिंग व दीवार भी टूटी है। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात की है, सर्किल पर घूमते समय यह एक्सीडेंट हुआ है। मौके के हालत देखने से लगता है कि कार जिला अस्पताल की तरफ से आ रही थी। सर्किल पर आने के बाद सीधे रेलिंग पर चढ़ गई और पोल में जा भिड़ी। सुबह के समय भी कार को देखकर लोगों की भीड़ रही।
कार के अंदर शराब का पव्वा भी पड़ा मिला है।हल्के खून के निशान भी मिले है,कार पर एडवोकेट का लोगो लगा हुआ है,। कार के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। सर्किल के रेलिंग से टकराने के साथ कार पोल से भी भिड़ी है। पोल भी नीचे गिर गया। जिससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कार की रफ्तार तेज थी। पुलिस मामले कि जांच में लगी है।