बरवाड़ा गांव में खुलेआम चल रही गुंडागर्दी, चोरी-लूटपाट की घटना से लोग परेशान: ग्रामीणों और SHO के बीच बहस
उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र के बरवाड़ा गांव में लगातार चोरी और लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने थाने के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बंशीलाल नाम के बदमाश से पूरा गांव परेशान है। बदमाश आए दिन लोगों के घरों में आग लगा देता है और लोगों के घरों में लूटपाट करता है। पिछले सप्ताह राजू गमेती के घर और बाडे में आग लगा दी थी जिससे बाडे में रखी घास जल कर राख हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सप्ताह थाने में बंशीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया लेकिन थानाधिकारी द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।विरोध प्रदर्शन को पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया ने भी आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
थाने के बाहर के प्रदर्शन के दौरान सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह और गांव के राजेन्द्र सिंह के बीच जमकर बहस हुई। गुस्से में राजेन्द्र सिंह ने थानाधिकारी को कहा कि एक माह हो गया। आप जीप में घूमते रहते हो। आपकी कोई सेवा नहीं है। यहां खुले आम गुंडागर्दी चल रही है।
इस पर थानाधिकारी झल्लाते हुए बोले-आप कर रहे हो गुंडागर्दी। आपको जो करना है कर लो। थानाधिकारी ने ग्रामीणों को कहा कि तुमको अगर न्याय चाहिए तो इनको आगे मत करो। हालांकि ग्रामीण आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। इस पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने 4 दिन में बदमाश को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, देहात जिला उपाध्यक्ष नारायण पालीवाल, मंडल अध्यक्ष जब्बर सिंह, तेज सिंह चारण, प्रताप सिंह राव, सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष योगेश पालीवाल आदि मौजूद थे।
- मुकेश मेनरिया