कुंभाराम लिफ्ट योजना को लेकर किसानों का धरना जारी

Apr 4, 2024 - 19:03
 0
कुंभाराम लिफ्ट योजना को लेकर किसानों का धरना जारी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
 जल संघर्ष समिति  के तत्वावधान में आज चौफुल्या चंवरा में होली की राम श्यामा के साथ साथ कुम्भा राम लिफ्ट  पेयजल योजना+यमुना नहर समझौता को लेकर  कौर कमेटी की मीटिंग में बहुत से निर्णय हुए।
 आज महत्वपूर्ण  बिंदुओं पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से 6 प्रस्ताव लिए गए,वो निम्नानुसार हैं --
1. पेयजल की पूख्ता व्यवस्था नहीं होने व 800करोड की कुम्भा राम लिफ्ट योजना पर निर्णय नहीं होने तक जन समर्थन से विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा।
2.4-5 गांवों जोधपुरा, बागोली, राजीवपुरा,पापडा, पचलंगी में आलरेडी डली हुई पाईप लाईन में कुम्भा राम लिफ्ट योजना का पेयजल जल्द से जल्द सप्लाई सुनिश्चित हो।
3.अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अभी से खराब पड़ी बोरिंग्स,टंकियों, जर्जर पाइप लाइन व कुछ जगह नयी बोरिंग लगाने,टंकरो से पानी सप्लाई हेतु पहाड़ी क्षेत्र के लिए अलग से विशेष बजट पैकेज कर तुरंत यथाशीघ्र इस क्षेत्र में काम शुरू किया जावें।
4.उदयपुरवटी विशेष कर पहाड़ी क्षेत्र की पेयजल किल्लत के संबंध में  मुख्यमंत्री  को ओनलाइन /औफलाइन , माननीय जिलाधीश व एसडीएम के माध्यम से अतिशीघ्र ज्ञापन पत्र भेजना व उसकी एक एक  प्रति पीएचइडी अधिकारियों को भेजना।
5.उदयपुवाटी के जिन गांवों में जल संघर्ष समिति का गठन नहीं हुआ है, वहां भी जल्द से जल्द कमेटी का गठन करना।
6. फुले-अम्बेडकर जयन्ती पखवाड़ा (6अप्रैल से 20अप्रैल तक) को जल पखवाड़ा के रूप में मनाना   - 11अप्रैल को18 वीं सदी के महान समाजसेवी ज्योति राव फूले की जयंती व 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को एक पखवाड़ा तक गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर इन दोनों महापुरुषों के संघर्षों व आदर्शों को माध्यम से 
  घर घर जल जनजागरण अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन को ओर उग्र किए जाने का निर्णय लिया गया।

कौर कमेटी में संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी, अध्यक्ष नथूराम, सदस्य- भागीरथ मल,,हरसा राम,मोहर सिंह, भीवा राम, महावीर प्रसाद,मनोहर लाल,, सरदारा राम,, रामधन,राजू पौंख,माला राम वगैरह उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................