बजरंग धाम झडाया नगर में धार्मिक आयोजन कल से :23 अप्रैल को भंडारे का भी होगा आयोजन, श्रद्धालु करेंगे प्रसादी ग्रहण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव के पास झडाया नगर सीकर दिल्ली मेगा हाईवे पर स्थित बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन कल सोमवार से शुरू होगा l राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं धर्म प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया की मंदिर के मंहत श्री श्री 108 श्री संत सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में बजरंग धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन कल सोमवार को रामायण की चौपाइयों से शुरू होगा l कल सोमवार को सुबह से 24 घंटे के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा l मंगलवार को सुबह निशान पदयात्रा व भगवान की जीवन की झांकियां की शोभायात्रा निकाली जाएगी l धाम के विकास एवं आशीष जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया की शोभायात्रा मंगलवार को सुबह शीतल दास महाराज ठीकरिया धाम से झडाया नगर बालाजी मंदिर तक निकल जाएगी l डॉ मानसिंह भावरिया एवं डॉ रामावतार गजराज के अनुसार शोभा यात्रा का सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा l महेंद्र तेतरवाल ने जानकारी देते हुए बताया की मंदिर परिसर में तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन होगा जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l