खैरथल में स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
खैरथल(हीरालाल भूरानी)
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक करने के लिए खैरथल में स्कूली छात्रों ने मतदान जागरूकता रैली निकाली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल और महात्मा गांधी राजकीय स्कूल की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया
रैली में शामिल सभी छात्रों ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां और बैनर लेकर चल रहे थे। साथ ही रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कस्बे के लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई ।
प्रधानाचार्य अनीता यादव ने बताया कि रैली के माध्यम से खैरथल क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति सजग और जागरूक करना है। जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग बढ़ चढ़कर मतदान करें। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट भागीरथ कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूल स्टाफ सहित स्कूली बच्चों ने 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
इसमें बूथ संख्या 158,159,160,161 के बीएलओ पवन कुमार,रवि लेखवानी,लक्ष्मण भूरानी व प्रमोद सिंह मौजूद रहे। सैक्टर मजिस्ट्रेट भागीरथ कुमार संख्या 22 के द्वारा रैली को रवाना किया गया। प्रधानाचार्या अनीता यादव, शंकर लाल सहित स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग किया।