ईद पर खुदा की इबादत में एक साथ झूके हजारों सर
रामगढ़ (अलवर /राधेश्याम गेरा) आज कस्बा अलावडा में ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोगों ने एकसाथ ईद की नमाज अदा कर अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए क्षेत्र में अमन-चैन की दुआ मांगी। ईद के अवसर पर प्रातः सात बजे से ही मुस्लिम समाज के लोग नये नये वस्त्र पहन ईदगाह की तरफ पैदल और वाहनों से जाते दिखाई दिए और मार्ग में मिलने वाले लोगों को गले मिल ईद की मुबारक देते जा रहे थे।
ईदगाह पर मौलाना अब्दुल हमीद द्वारा रमजान के मुकदस महिने में रखे गए रोजा और ईद की नमाज अदा करने से मिलने वाले सुआब फल के बारे में बताने के साथ साथ कहा कि आज अपने आस पास कोई भूखा न रहे इसके लिए अपनी नेक कमाई में से फितरा करें और हर जरूरत मंद की सहायता करें।
इह दौरान मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा ईदगाह में अपनी नेक कमाई में से कुछ राशि जमा करा सुआब हासिल किया। उसके बाद ईदगाह पर आए अलावडा,मांदला कला, मांदला खुर्द ,माणकी,चौमा, तिलवाड़,हसन पुर, ललावंडी आदी गा से आए करीब ढाई तीन हजार लोगों को मौलाना अब्दुल हमीद द्वारा ईद की नमाज अदा करा उनके द्वारा किए गए गुनाहों की माफी मांगी क्षेत्र में अमन-चैन की और उसके बाद खुतबा पढ़ा।इस दौरान चौकी इंचार्ज दयाराम चौधरी,एएसआई प्रहलाद, कांस्टेबल इंद्राज गुर्जर और ईआरटी टीम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईदगाह पर मौजूद रही।इस दौरान सरपंच जुम्मा खान समाज सेवी ताहिर भाई,आसम पंच,कमरु खान,मास्टर फजरू खान ,जोरे खां,फजरु खान,जैद खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।