महुवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन समावेशी वॉक थान पर उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर मतदान का किया आवाहन
महुवा (अवधेश अवस्थी) दौसा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में सर्विस बोटर व आम मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा से केंद्रीय बस स्टैंडमहुवा तक समावेशी वॉक थान कार्यक्रम गुरुवार को स्वीप टीम द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा व सहायक रिटर्निग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशन में सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस दौरान स्वीप टीम व सर्विस वोटर द्वारा उंगली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर दौड़ कार्यक्रम किया गया कला जत्था कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मत का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया स्वीप टीम के हरेंद्र सिंह अनीता अवस्थी ने उपस्थित सर्विस वोटर सहित आम मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदान के प्रति जागरुक करते हुए मतदान की शपथ दिला कर आगामी 19 अप्रैल को अपने साथ अपने आस पास रह रहे पड़ोसियों को मतदान करा कर देश के सच्चे नागरिक का कर्तव्य निभाने का आवाहन किया, इस अवसर पर एसीबीओ रामगोपाल मीणा, , प्रधानाचार्य दिनेश खोवाल, समय सिंह मीणा, प्रकाश मीणा, राम सिंह गुर्जर, गोविंद सिंघल, विनोद कुमार, राजेश शर्मा ,महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी ,स्वीप टीम के हरेंद्र सिंह ,अनीता अवस्थी, राजेश शर्मा , मुकेश गुर्जर, राम सिंह, अमर सिंह, योगेंद्र, शंभू दयाल, रमेश, सहित आम मतदाता मौजूद रहे