नव कुण्डात्मक नौ दिवसीय श्रीशिव शक्ति महायज्ञ 8 जून से

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा स्थित वनखण्डी महादेव आश्रम अजबपुरा में नौ दिवसीय नव कुण्डात्मक श्रीशिव शक्ति महायज्ञ यह का आयोजन किया जा रहा है ।महायज्ञ आयोजक श्रीभैरुवानन्द महाराज वनखण्डी आश्रम अजबपुरा के द्वारा करवाया जा रहा है।यज्ञ समम सुबह सवा सात बजे से सवा ग्यारह बजे तक तथा सायं सवा चार बजे से सवा सात बजे तक होगा। शनिवार 8 जून को सुबह सवा सात बजे कलशयात्रा निकाली जाएगी।यज्ञ का समापन पूर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ होगा।






