शादी के बाद दुल्हन सोने चांदी के गहनें लेकर हुई फरार
तखतगढ़ (बरकत खां)
तखतगढ थाना क्षेत्र के हिंगोला गांव का मामला शादी के नाम पर आए दिन जाल साह के सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला तखतगढ थाना क्षेत्र के हिंगोला गांव के सामने आया है यहां शादी के कुछ दिनों बाद एक दुल्हन सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गई पीड़ित युवक के पिता के पेश इस्तगासे पर कोर्ट आदेश के बाद तखतगढ पुलिस ने मामला दर्ज किया है थानाधिकारी भगाराम मीना ने बताया कि परिवादी हिंगोला निवासी भवर लाल ने रिपोर्ट बताया कि उसके पुत्र नितेश की शादी भाचुदा निवासी रिंकु कुमारी पुत्री मोहनलाल समाराम सरगरा ने 7 मार्च को हुई थी विवाह से पूर्व 9 फरवरी को अभियुक्ता रिंकु कुमारी उनके पिता मोहनलाल पुत्र समाराम किरण पुत्र मोहनलाल तलसी पत्नी मोहनलाल सरगरा ने मिलकर 2 लाख रुपए की मांग की शादी के बाद दुल्हन पति संग अहमदाबाद जाने के लिए सांस मंजु बाई से उनके आभूषण पहननें को मांगे जिस पर सांस ने सोने का मंगलसूत्र व शादी के जेवरात कदोरा आधा किलो ग्राम पायजेब 40 ग्राम पायल की दो जोड़ी उसको सौंपे अहमदाबाद से 16 अप्रेल को यह अपने पीहर वालों से संपर्क कर व अपने पति के घर के बाहर निकलने का मौका देखकर पीछे से सोने चांदी के जेवरात लेकर अपने पीहर वालों के साथ फरार हो गई जब पति घर आया तो देखा कि घर से पत्नी जेवरात व सामान गायब थे काल किया तो फोन बंद था पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह को सौंपी है ।