जुरहरा थाना क्षेत्र में कुन्दन नगला की नहर के पास पुलिस व सायबर ठगो के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से एक सायबर ठग घायल
भरतपुर (राजस्थान)। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर पुलिस रेंज में साईबर अपराधियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन "एण्टीवायरस" के तहत बीती देर रात डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में कुन्दन नगला की नहर के पास पुलिस व सायबर ठगो के बीच हुई मुठभेड़ में दाहिने पैर में घुटने के नीचे पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश सायबर ठग गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश धुंआधार फायरिंग के बीच फरार हो गया। पुलिस की गोली लगने से घायल कुख्यात बदमाश व सायबर ठग 42 वर्षीय शरीफ पुत्र दीनू जाति मेव निवासी गांवडी थाना जुरहरा को सीएचसी जुरहरा से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के जिला आरबीएम हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है। थानाधिकारी जुरहरा सहायक उपनिरीक्षक जगराम द्वारा पुलिस टीम के साथ की गई कार्यवाही के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, दो खाली खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एयरटेल 5 जी कम्पनी की 13 फर्जी सिम कार्ड, 4 फर्जी एटीएम कार्ड व वीवो कम्पनी का एक मोबाईल फोन जब्त किया गया है। मुठभेड़ के दौरान फरार दूसरा सायबर ठग मुस्ताक मेव घायल बदमाश का सगा भाई बताया गया है। मुठभेड़ के दौरान थानाधिकारी जगराम द्वारा सर्विस पिस्टल से 5 राउंड व कांस्टेबल गजेन्द्र सिहं 1875 द्वारा एसएलआर से 2 राउण्ड फायर किये गए जबकि साइवर ठगों ने अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस की इस कार्यवाही में हेडकांस्टेबल भरत सिह 352, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह 1875, मुस्तकीम 2350, महाराज सिह 135 व ओमप्रकाश चालक कांस्टेबल 327 शामिल रहे।
- कौश्लेंद्र दत्तात्रेय