सीकरी में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने की जनसुनवाई
सीकरी (डीग) प्रतीक मैरिज होम में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने की जनसुनवाई जिसमें आम जन ने पानी और बिजली की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर मंत्री साहब ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाटर बॉक्स के कर्मचारियों एवं नगर पालिका के जे ई एन तथा बिजली विभाग के जे ई एन से बात करके तुरंत निवारण का आदेश दिया सीकरी में जहां पर भी पानी की व्यवस्था नहीं है या पानी के कनेक्शन नहीं हुए हैं उन जगहों पर टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा तथा क्षेत्र में जहां पर भी बिजली की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है जिसे बंदबास वहां पर जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने का कार्य किया जाएगा इसके बाद मंत्री जी श्री दूल्हे बाबा सत्संग आश्रम पर आकर सभी से वार्तालाप की और आज की भंडारे में अपनी सहभागिता दी तथा सीकरी के सभी ग्राम वासियों ने तथा आसपास के सभी क्षेत्रवासियों ने आज भंडारे का प्रसाद लिया और अपना अपना सहयोग मंदिर के भंडारे में दिया मंदिर कमेटी ने मंत्री जी का साफा बांधकर व माला पहनकर स्वागत किया तथा सीकरी थानेदार साहब को और जे ई एन साहब को भी पटका पहनाकर सम्मान किया इसके बाद मंत्री बेढ़म गोविंदगढ़ के लिए रवाना हो गये। इस कार्यक्रम में मोहन सिंह प्रजापत सहसंयोजक तथा मंदिर के महंत लखन दास महाराज,कमेटी के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ,कोषाध्यक्ष महेश चंद प्रजापत, सूचना मंत्री त्रिलोक सैनी, द्वारका सैनी ,शंकर सैनी, मनोहर सैनी, रघुवीर सैनी तथा सीकरी के सेकड़ों लोग मौजूद थे।