40 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक: जल्द होगा समस्याओं का समाधान- दिलावर
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रतिनिधिमंडल ने 40 सूत्री मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। वहीं शिक्षा मंत्री ने भी शिक्षकों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
प्रदेशाध्यक्ष रमेश चन्द्र पुष्करणा ने बताया कि स्कूलों में बाल गोपाल दूध योजना के तहत दिए जाने वाले दूध पाउडर के स्थान पर अन्य व्यवस्था जैसे मिलेटस प्रोडक्ट अथवा दूध की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पीडी मद के शिक्षकों के वेतन बजट के लिए एकमुश्त बजट आवंटित करते हुए वेतन भुगतान की व्यवस्था सीधे कोष कार्यालय से करने, न्यायालय के माध्यम से शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति में ग्रीष्मावकाश अवधि को सेवा अवधि की गणना में शामिल करने व लंबित चल रहे एसीपी, एमएसीपी एवं जांच प्रकरणो को शिविर लगाकर निस्तारण करने सहित अनेक मांगों पर वार्ता की गई।
प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि वार्ता में शिक्षा मंत्री ने संविदा शिक्षकों को नियमित करने, वरिष्ठ प्रबोधक और आरपीएससी से चयनित शिक्षकों साहित सभी संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा हेतु समिति बनाने, नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापकों और व्याख्याताओं के पद सृजित करने, नव-क्रमोन्नत विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक/योग शिक्षक का पद सृजित करने सहित अनेक मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया है।