लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता गणों की मीटिंग का आयोजन
गोविन्दगढ़,अलवर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गोविंदगढ़, लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल सैनी के निर्देश पर पैनल अधिवक्ता गणों की मीटिंग का आयोजन किया गया।
पीएलवी अनिल कुमार ने बताया कि सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट गोविंदगढ़ नीतू गुप्ता ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मीटिंग के दौरान अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई 2024 हेतु चिन्हित कर अधिकतम प्रकरणों के निस्तारण पर चर्चा की गई साथ ही एन.आई. एक्ट धारा138 के प्रकरणों में, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरणों में अधिक से अधिक तामिल जारी करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को संपूर्ण जिले में किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने लंबित प्रकरण को या प्री लिटिगेशन प्रकृति के प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवा कर आपसी समझाइए के माध्यम से निस्तारण करवा सकता है
23 जुलाई को तालुका क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ गोविंदगढ़ में मोबाइल वैन का आगमन होगा जिसके द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को कानूनी एवं विधिक जानकारियां प्रदान की जाएगी साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी माननीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार गोविंदगढ़ उपखंड में मोबाइल वैन के द्वारा शिविर एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार दिनांक 23 जुलाई 2024 को मोबाइल वैन पर सफल संचालन के भी निर्देश दिए। साथ ही विश्व बाल श्रम निषेध दिवस आज 12 जून के विषय में भी चर्चा की।
इस कार्यक्रम में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गोविंदगढ़ अलवर नीतू गुप्ता , पीएलवी अनिल कुमार ,एलडीसी विष्णु सिंह, अधिवक्तागण सतीश भारद्वाज,अमृत लाल सैनी, कीर्ति नंदन शर्मा, आदि मौजूद रहे।