गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक कोरम पूर्ति के अभाव में स्थगित,BDO प्रधान में हुई नोक झोक
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की साधारण सभा की विशेष बैठक का आयोजन आज दिनांक 12-06-2024 बुधवार को 11.00 बजे प्रधान रसनम गोपाल चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति प्रांगण में किया गया । लेकिन कोरम पूर्ति नही होने पर सभा को स्थगित कर दिया गया। इस कारण से पंचायत समिति गोविंदगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर अभी और आमजन को इंतजार करना पड़ सकता है।
इस साधारण सभा की बैठक के ऐजेंडे में जी.पी.डी. पी/बी. पी. डी. पी. 2024-25 की पूरक कार्य योजना का अनुमोदन, मनरेगा सघन वृक्षारोपण पूरक कार्य योजना 2024-25 का अनुमोदन होना था । साधारण सभा की बैठक में सदस्यों को सूचना नहीं दिए जाने एवं बजट पर प्रधान द्वारा किए गए सवाल पर विकास अधिकारी के जवाब से संतुष्ट नही होने पर आपस में नोक झोक तक हो गई।
गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की प्रधान रसनम गोपाल चौधरी ने गोविंदगढ़ विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को साधारण सभा की बैठक की सूचना नहीं दी गई जबकि 7 दिन पूर्व साधारण सभा की बैठक की सूचना सभी निर्वाचित सदस्यों को दी जानी होती है जिसमे सात सदस्यों का होना आवश्यकता है और आज यहां केवल पांच ही सदस्य पहुंच पाए थे जिस कारण से साधारण सभा की बैठक को स्थगित किया गया है।
कोरम पूर्ति के अभाव में बैठक को स्थगित किया गया है सभी सदस्यों को सूचना देने के लिए ग्राम विकास अधिकारी को पाबन्द किया गया था । जिनके द्वारा ग्रुप में एवं फोन करके सभी सदस्यों को सूचना दी गई थी। आगामी बैठक प्रधान महोदय से वार्ता कर सूचित कर दिया जाएगा। - बच्चू सिंह मीना विकास अधिकारी गोविन्दगढ़
पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह का कहना था कि उन्हें साधरण सभा की बैठक की किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई थी और वह तो बाजार में किसी कार्य से आए थे तो उन्हें साधन सभा की बैठक होने का पता चला।
इस बैठक में कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार, प्रधान रसनम गोपाल चौधरी , तहसीलदार रमेश खटाना, विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिह ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी निशि अग्रवाल, पशु चिकित्सा अधिकार प्रेम सिंह मीना , विधुत विभाग से कनिष्ठ अभियंता अजय, PHED संजय कुमार , सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।