पटवारी जगदीश प्रसाद थेबड की सेवानिवृत्ति पर हुआ जोरदार सम्मान
नेताओं का सम्मान विजय होने पर , कर्मचारियों का सम्मान सेवानिवृत्ति पर होता है - मदनलाल भावरिया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना जिले के सिरोही कस्बे में शनिवार को समाजसेवी जगदीश प्रसाद थेबड पटवारी की सेवानिवृत्ति पर उनका फूल मालाओं से जोरदार सम्मान किया गया l शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा वह फूल माला पहनकर पटवारी जगदीश प्रसाद थेबड का लोगों ने जोरदार स्वागत किया l पटवारी जगदीश प्रसाद थेबड ने समाज सेवा का संकल्प लेते हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर पटवारी जगदीश प्रसाद थेबड ने समाज सेवा का संकल्प लेते हुए पर्यावरण सुधारने के लिए आम जन से मधुर संबंध रखकर ईमानदारी से कर्तव्य का आमजन के साथ मिलकर काम किया जाएगा l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि नेताओं का सम्मान विजय होने पर व कर्मचारियों का सम्मान सेवानिवृत्ति पर ही होता है l इस दौरान नीमकाथाना वीर तेजाजी छात्रावास के अध्यक्ष जगदीश जाखड़ ,दयाराम चाहर, समाजसेवी मदनलाल भावरिया, भगवान राम लाठर, बनवारी लाल ,बालचंद ल लाबा संचालक कृष्णा कॉलेज कांवट,सिरोही सरपंच जेपी कस्वा, जयपाल थेबड, बालू राम यादव, बंशीधर यादव ,रामनारायण, दलराम लोचिब सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे l