टपूकड़ा महाविद्यालय की छात्राओं ने लिया नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में चल रहे ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत शुक्रवार को महाविद्यालय की छात्राओं को महाविद्यालय परिसर के भीतर तथा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों के दौरान शराब/ तंबाकू या अन्य कोई भी मादक पदार्थ का उपयोग करने, उसके प्रभाव में रहने, रखने, वितरित करने, बेचने या रखने की साजिश रचने, या बिक्री एवं वितरण की श्रृंखला में शामिल नहीं होने हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चौपड़ा के द्वारा शपथ दिलाई गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में छात्राओं को ना केवल स्वयं बल्कि अपने आसपास के परिवेश को भी नशे से दूर रखने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय में समय समय पर आयोजित होने वाले मादक पदार्थों के उपयोग की रोकथाम हेतु जनजागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु संकल्प लिया। प्रो डॉ उमा शर्मा ने नशे से हमारे परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रकाशचंद्र चौधरी, सुरेश कुमार, नगेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।