महाविद्यालय टॉपर छात्रा पूनम यादव को किया गया सम्मानित
मुंडावर ( देवराज मीणा)
मुण्डावर उपखण्ड स्थित इन्द्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा पूनम यादव को महाविद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय संरक्षक कैप्टन हजारी लाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा अमूल्य धन है, शिक्षा देश में और विदेश में हर जगह हमें सम्मान दिलाती है। सही शिक्षा हमें प्रगति की ओर अग्रसर करती है। किसी भी देश और समाज का उत्थान सही और संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है। देश की सभ्यता और संस्कृति के विकास में महिलाओं का बहुमूल्य योगदान रहा है। कॉलेज महानिदेशक अभिनव शर्मा और प्राचार्य शिक्षाविद डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि सही शिक्षा सही नागरिकों का निर्माण करती है और सही नागरिक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करते हैं। महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु संस्कारित शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी कराया जाता है। इस अवसर पर कॉलेज सचिव प्रेमलता शर्मा, रमेश यादव, पिंकी गुर्जर एवं सीमा जांगिड़ सहित अनेक विद्वानों ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और सच्ची लगन से किसी भी उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।