हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव चेटीचंड मेले की तैयारीयो को लेकर बैठक सम्पन्न

Mar 18, 2025 - 18:30
 0
हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव  चेटीचंड मेले की तैयारीयो को लेकर बैठक सम्पन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी )  30 मार्च को आयोजित चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों को लेकर आनन्द नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा की अध्यक्षता में सोमवार शाम को बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्णय लिए गए। झूलेलाल मंदिर व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी एवं महेश आडतानी ने बताया कि सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर्व चेटीचंद महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंचासिन समाजसेवी लालचंद रोघा,मुखी मनोहरलाल रोघा,पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, मुखी अशोक महलवानी, मुखी वासदेव दासवानी, मुखी टीकमदास मुरजानी, बाबा दयालदास प्रदनानी,व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी,महेश आडतानी ने बैठक में मौजूद सिंधी समाज के सदस्यों से विचार विमर्श कर चेटीचंड महोत्सव 28,29 एवं 30 मार्च को तीन दिवसीय मनाने का निर्णय लेकर समारोह की तैयारी पर विशेष चर्चा कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारिया सौंपी गई।

पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने बताया कि 28 मार्च को साय 4 बजे मातृशक्ति बाईक रैली, साय 7 बजे झूलेलाल भगवान की अखंड ज्योत नगर भ्रमण,29 मार्च दोपहर को सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता, साय 6 बजे महाआरती,रात्रि 8 बजे सिंधी प्रतिभा सम्मान समारोह,30 मार्च को सुबह 10:15 बजे झंडारोहण,11 बजे कन्या भोज, दोपहर 12 बजे विशाल आम भंडारा, साय  4 बजे शोभायात्रा आयोजित की  जाएगी तथा 31 मार्च को प्रातः 7 बजे झूलेलाल भगवान की आरती के पश्चात पल्लव पाकर चेटीचंड महोत्सव का समापन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से झूलेलाल मंदिर सहित खैरथल के मुख्य मार्गो, विभिन्न चौराहो पर सजावट एवं लाइटिंग की जाएगी।मंच संचालन महेश आडतानी ने किया। 

इस दौरान  गिरधारीलाल, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, पत्रकार एवं सोशल मीडिया ब्लागर प्रमोद केवलानी, सेवक लालवानी, नत्थूमल रामलानी,तुलसीदास भूरानी, प्रताप कटहरा,विजय बच्चानी, गोपालदास पेशवानी,  अर्जुनदास असरानी,दिनेश माखीजा, ,प्रहलाद मंगलानी,  मन्नू मंघवानी, लीलाराम भगतानी, तीर्थदास रोचवानी, हरीश जयवानी, प्रेम प्रदनानी,आकाश चेतवानी, मोहनसिंह खजनानी, श्याम लाल चंगानी, राजकुमार लालवानी, टीकम चंदनानी, सेवाराम बच्चानी, बाबूलाल गोरवानी, किशनचंद भारती, लालचंद चंगानी, राजा मंगलानी, सोनू सजवानी, मंगलानी, नारायण निहलानी, राहुल केवलानी, बूलचंद मनवानी, विक्की कटारिया, लालचंद माखीजा, भगवानदास मयूर, नामदेव रामानी, चतर ज्ञानवानी, हुकूमतराय किशनानी, नानकचंद मंघवानी, वासदेव दरियानी विष्णुमल गंनवानी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है