नगरपालिका क्षेत्र में होकर गुजर रही मुहारी कैनाल बनी कचरा पात्र जिम्मेदार मौन, परेशानी झेल रहे लोग सुने कौन
वैर, भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
कस्बा वैर में होकर निकल रही मुहारी कैनाल इन दिनों कचरा पात्र बनी हुई है। जिसकी साफ सफाई की ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान नहीं है। कस्वा वैर के पंचायत समिति तिराहे से लेकर भुसावर गेट चौराहा, तंवरगढ होते हुए मुहारी बांध तक मुहारी कैनाल है। लेकिन इन दोनों आबादी में यह कचरा पात्र बनी हुई है ।स्थानीय वाशिंदों द्वारा इसमें प्रतिदिन कचरा डाला जाता है। कैनाल की सफाई हुए कई वर्ष निकल चुके हैं ।मुहारी कैनाल नगर पालिका क्षेत्र में होकर गुजर रही है ।जो कि पंचायत समिति के अधीन है। मानसून से पूर्व नगर पालिका व पंचायत समिति मानसून पूर्व तैयारी के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। लेकिन धरातल पर दिख रही कैनाल कई वर्षों से सफाई का इंतजार करती नजर आ रही है ।कैनाल के पास ही नगरपालिका व पंचायत समिति कार्यालय स्थित है ।लेकिन आज तक इस और न तो अधिकारियों का और ना ही जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया है ।यहां आस-पास स्थानीय संस्थाओं द्वारा कचरा पात्र भी नहीं रखे गए हैं। जिसके चलते आसपास के वाशिंदे कचरे को इसी कैनाल में डाल देते हैं ।जिसकी वजह से कैनाल में पानी के बजाय कचरा ही कचरा दिखाई देता है।पहले मुहारी कैनाल में सीता वांध व अरावली की पहाड़ियों से बारिश होने पर पानी आया करता था। अब करीब दो दशक से सीता ब़ांध बन जाने से पानी की आवक बंद हो गई है ।अब इस कैनाल में नगर पालिका वैर क्षेत्र के मैनाबास ,रांगेय राघव कॉलोनी, नई कॉलोनी, भुसावर गेट व बक्सीबास मोहल्ला का दूषित पानी आकर गिरता है ।स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यह समस्या वर्तमान में ही उत्पन्न नहीं हुई है बल्कि पिछले कई समय से चली आ रही है। जिससे परेशानी बढ़ती जा रही है।