सांवलिया धाम आश्रम में तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर
गुरला (बद्रीलाल माली) कपासन समीपवर्ती मुंगाना गांव स्थित सांवलिया धाम आश्रम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना के महंत महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज द्वारा अपने ब्रह्मलीन गुरू बिहारीदास महाराज की पावन स्मृति में 75 वर्षों से अनवरत रूप से मनाए जा रहे गुरू पूर्णिमा महोत्सव के • तहत शुक्रवार को चेतन वेद गुरूकुल के बटूकओ का यज्ञोपवित संस्कार होगा। रात्रि आठ बजे परशुराम रामायण मंडल चित्तौड़गढ़ की ओर से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। शनिवार प्रातः संतों की महाप्रसादी का आयोजन होगा। रात्रि में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा गुरू महिमा पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। रविवार प्रातः आठ बजे बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गांव में भ्रमण करने के बाद पुनः आश्रम पहुंचगी। आश्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आए लाखों श्रद्धालु शिष्यों द्वारा मंहत महामंडलेश्वर चेतनदासजी महाराज की पूजा अर्चना कर कंठी प्रसाद प्राप्त किया जाएगा। आश्रम की ओर से सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सांवलिया धाम 1 आश्रम के उत्तराधिकारी संत अनुजदास महाराज, पुजारी रामपाल नं महाराज ने गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में कपासन, कल्याणपुरा, के - श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।