गोविंदगढ़ में योग प्रशिक्षकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ
गोविन्दगढ़,अलवर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोग संस्थान नई दिल्ली द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर युवक-युवतियों का 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण गोविंदगढ़ में प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय चयनित प्रशिक्षकों को योग प्रशिक्षक अंकित के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 18 जुलाई से 1 अगस्त तक प्रातः 6:00 बजे से 9:00 तक विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविंदगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
योग प्रशिक्षक अंकित ने बताया कि योग के प्रति प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा चयनित प्रशिक्षकों को पंचायत समिति मुख्यालय पर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष की आयु के युवक यूतियों को 15 दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिससे युवक युवतियों में योग के प्रति जानकारी के साथ-साथ स्मरण शक्ति, एकाग्रता, रचनात्मकता,अभिवृद्धि, रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं योग के प्रति अभिरुचि पैदा हो सके साथ ही प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री का सपना साकार हो सके।