कांवड यात्रा में हादसा: गोविंदगढ़ क्षेत्र के डाक कावड़िया की दिल्ली में मौत, कावड़ियों की पिकअप ने मारी थी टक्कर

Aug 2, 2024 - 17:21
 0
कांवड यात्रा में हादसा:  गोविंदगढ़ क्षेत्र के डाक कावड़िया की दिल्ली में मौत, कावड़ियों की पिकअप ने मारी थी टक्कर

गोविन्दगढ, (अलवर) गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के गांव बड़बरा से हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़ियों को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे एक कांवड़िए की मौके पर मौत हो गई ओर अन्य दो कांवड़िए घायल हो गए । जिन्हें दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 
गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के गांव बड़बरा से 24 सदस्यों का दल 27 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे दुर्घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर और डाक कावड़िये  मौके से भाग छूटे , वहीं बसन्त बिहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पिकअप को जप्त कर लिया और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

मौके पर मौजूद कावड़ियों ने बताया कि गुड़गांव के पास बसन्त बिहार थाना क्षेत्र में डाक कावड़ यात्रा लेकर आ रहे थे जैसे ही अगला ग्रुप उतरा वह बाइक से उतरकर सड़क पर दौड़ रहे साथी कावड़िया से जल लेने के लिए बाइक से उतरा तो पीछे से आ रही  गोपी सिद्ध का बास भनडोडी थाना मालाखेड़ा जिला अलवर की कांवड़ियों से भरी पिकअप ने पहले दौड़ रहे कावड़ीये में टक्कर मारी फिर बाईकों में टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर सहित कावड़ियो का दल पिकअप छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटना में मौके पर बलवीर गुर्जर पुत्र मनहोरी उम्र 35, निवासी बडाबरा थाना गोविंदगढ़ की मौके पर मौत हो गई वहीं उनके साथी प्रदीप और एक अन्य है घायल हो गया जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
 घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव सहित गोविन्दगढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक युवक की शादी नहीं हुई थी। घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। शुक्रवार को गांव बड़बरा के शिव मंदिर में जल चढ़ाना था। जिसे वही गुड़गांवा में शिव मंदिर में चढ़ा दिया गया। घटना को लेकर बसन्त बिहार थाने में मामला दर्ज भी करवाया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................