नगर पालिका ने आवारा पशुओं को लेकर चलाया अभियान, कस्बे में बढ़ा आवारा पशुओं का आतंक 27 को पकड़कर गौशाला को किया सुपुर्द
तखतगढ़ कस्बे में बढ़ते आवारा पशुओं को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार व बुधवार को अभियान चलाया है।इस अभियान में आवारा पशु पकड़कर गौशाला को सुपुर्द किए हैं। अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पालिका एसआई मुकेश माली ने बताया कि कस्बे बस स्टैंड व मेन मार्केट नाग चौक जालोर चौराहे सहित विभिन्न जगहों पर मंगलवार व बुधवार को टीम ने अभियान चलाकर जगह - जगह बैठे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला को सुपुर्द किया ।
अब तक 27 गौशाला को सुपुर्द किए - आवारा पशुओं के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए नगर पालिका का अभियान जारी है । अभियान के तहत अब तक 27 आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला को सुपुर्द किया जा चुका है। इस दौरान कई ऐसे आवारा सांड भी है जों पकड़ में नहीं आते जिन्हें पिंजरे की सहायता से पकड़ा गया।
कभी कभी सांड लड़ते लड़ते दुकानों व गाड़ीयों जा टकराते नजर आते हैं - गौरतलब है कि पिछले दिनों तक कस्बे के जालोर रोड व गौरव पथ रोड पर स्थित कहीं लोग को सांडों की लड़ाई से चोटें आई थीं। बड़ी मुश्किलसे से अपनी जान बचाई थी।इस घटना के बाद व्यापारियों ने भी पालिका जाकर ज्ञापन सौंपा कर आवारा पशुओं की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की थी।
- बरकत खां