लालराई में नशा मुक्ति अभियान के लिए जागरूक किया नशा मुक्त मनुष्य ही जीवन में सफलता पाता है : स्नेहा

तखतगढ़ (बरकत खां) भारत सरकार के मिशन स्पंदन के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग संस्था बाली द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालराई में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के लिए जागरूक किया। अभियान में ब्रह्मकुमारीज स्नेहा बहिन व दीप्ति बहिन ने नशे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की एवं नशा नाश की जड़ है कि विस्तार से जानकारी देते हुए नशे के विरुद्ध नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
बी के बहिन ने कहा कि नशा मुक्त मनुष्य ही जीवन में सफलता पाता है। नशे की लत से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ होती हैं। नशे से लीवर खराब होने, हृदय संबंधी रोग, सांस संबंधी समस्याएँ और शरीर में तंत्रिका तंत्र को हानि जैसे कई रोग हो सकते हैं। मादक द्रव्यों के सेवन को अक्सर अवसाद, चिंता और मनोविकृति जैसे मानसिक स्वास्थ्य विकारों से जोड़ा जाता है। यह पहले से मौजूद मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों को भी बढ़ा सकता है। नशे से लोगों व्यवहार में बदलाव हो सकते हैं, जिससे निर्णय लेने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है और विकट परिस्थितियों में दुर्घटनाओं और चोटों की संभावना बढ़ सकती है। नशा मुक्ति इस समस्या से छुटकारा पाने का उपाय है जिस पर ध्यान देना आवश्यक है संस्था प्रधान भगवान लाल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। इस मौके पर वीरमाराम, प्रमोद भाटी, जेठू सिंह, कालूराम, सोहनलाल चौधरी, सोहनलाल सुथार, रुपाराम, चेनाराम, ओमप्रकाश सीरवी, प्रहलाद सिंह मौजूद थे। बाली के निकट लॉरी विद्यालय में नशा मुक्ति की जानकारी देते हुए






