भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राठौड़ ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश
तखतगढ़ (बरकत खान) पाली राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शुक्रवार को सायं पाली जिले में अतिवृष्टि व जलभराव को लेकर पानी बिजली, सड़क ओर चिकित्सा विभाग, नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्या की जानकारी लेते हुये उन्हें सुधारने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पानी की निकासी के लिए वर्तमान में तत्काल समाधान, सड़क मरम्मत जहां अधिक क्षतिग्रस्त हैं वहां पहले कार्य प्रारम्भ करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पाली नगर परिषद के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत कराएं है जो तत्काल ही प्राप्त हो जायेगे । साथ ही उन्होंने सड़कों के लिए कल से ही मरम्मत कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर पूरे शहर की बारिश व जलभराव की स्थिति की जानकारी ली ओर निकासी के लिए निर्देश दिए साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने भी शहर में पानी निकासी व अन्य सुझाव के बारे में बतायें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने उन्हें पाली शहर में पानी निकासी, जलभराव, से मेडिकल विभाग द्वारा किए जा रहे प्रबन्धों, सड़क की मरम्मत मड पम्प, बिजली, व्यवस्था नगर परिषद के कार्या व अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। बैठक में इस अवसर पर संजय ओझा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, नगर परिषद सभापति रेखा राकेश भाटी नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार सार्वजनिक निर्माण पेयजल, बिजली सिंचाई चिकित्सा आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे