राजस्थान स्टेट वालीबाल जुनियर चैंपियनशिप में भाग लेने चिड़ावा पहुंची पाली जिला वालीबाल संघ की टीम

तख्तगढ (18 नवंबर) राजस्थान वालीबाल संघ द्वारा 18 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली 51 वीं राजस्थान स्टेट जुनियर वालीबाल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु पाली जिला वालीबाल संघ की पुरूष व महिला टीम चिड़ावा (झुंझनू) सोमवार को पहुंची। पाली जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह बालोत ने बताया कि चौधरी वालीबाल अकादमी चिड़ावा मे आयोजित इस 51 वीं स्टेट जुनियर चैंपियनशिप में पाली जिले की महिला टीम में श्रीमती आरती सुथार मेनेजर एवं जुनैद अहमद मुख्य कोच के रूप में नियुक्ति की गई है। महिला टीम मे शुभम देवड़ा ( कप्तान) ,भानवी देवडा, निशा डुकियां, उर्मिला मीणा, वरुणा कुमारी, सरस्वती राज देवड़ा,जानवी व्यास, अक्षिता कुमारी, दिव्या सुथार, दिव्या कंवर, अंकिता एवं निकिता राजपुरोहित भाग ले रहे हैं वहीं पुरुष टीम पाली जिला वालीबाल संघ के सचिव मदनपुरी के नेतृत्व में 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला टीम का पहला मुकाबला नागौर से सोमवार रात्रि को होगा।
- बरकत खान






