उपखंड क्षेत्र के बिचगांव मौजपुर में जैन समाज ने मनाया पर्युषण पर्व
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )नगर पालिका क्षेत्र के मौजपुर स्थित जैन मंदिर में शनिवार को जैन पर्युषण पर्व धूमधाम से मनाया गया। मोहित जैन ने बताया कि जैन धर्म के श्वेतांबर समाज के पर्युषण पर्व के आखरी दिन पर्व धार्मिक अनुष्ठानों एवं विशेष पूजा अर्चना कर मनाया गया। पर्युषण पर्व के आखिरी दिन को महापर्व के रूप में शनिवार को मौजपुर में भगवान जी की पूजा, भगवान जी को अर्पित कर माला की बोली भक्ति संध्या प्रतियोगिता क्षमा याचना एक दूसरे से गलतियों की क्षमा मांग कर की गई।
इधर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बिचगांव मे जैन समाज ने क्षमा वाणी महापर्व मनाया, जैन पल्लीवाल श्वेतांबर केंद्रीय महासंघ के मनोनीत सदस्य प्रदीप कुमार जैन ने बताया की जैन धर्म के पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व 8 दिनों से जिसे जैन धर्म में अठाई कहते हैं। आज के दिन जैैन मंदिर में मंडप बनाकर विशेष पूजा अर्चना की गई। पर्युषण पर्व के आठवां दिवस पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।प्रतिक्रमण , क्षमा वाणी पर्व मनाया। इस अवसर पर समाज के सभी साधर्मिक बंधु उपस्थित रहे तथा सभी ने एक दूसरे से वर्ष पर्यंत हुए सभी कर्मो के लिए मिच्छामि दुक्कड़म बोलकर क्षमा मांगी (क्षमा वीरस्य भूषणम)
- कमलेश जैन