राजगढ़ (अलवर) अनिल गुप्ता
केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने ग्राम बिणजारी के स्कूल में पाटन, छिलोडी, बिलेटा व राजपुर छोटा के लिए अपने अभिनव नवाचार ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद कर उनकी परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि सांसद संपर्क, संवाद यात्रा एवं धन्यवाद कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव तक पहुंचकर ग्रामवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के समाधान करने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभांवित कराने के लिए यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि विषयों पर समन्वित प्रयास करने के साथ विकास को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने जिले में डेयरी को मजबूत करने के लिए 300 करोड रूपये की लागत से 5 लाख लीटर क्षमता का नवीन संयंत्र लगाने के बारे में बताते हुए कहा कि डेयरी को भ्रष्टाचार मुक्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है। डेयरी को सशक्त कर किसानों की आमदनी बढाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से पशुओं की नस्ल में सुधार का कार्य किया जाएगा तथा जिले के किसानों को उन्नत बीज निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने जिले में आधुनिक शिक्षा के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, खेलों में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए सांसद खेल उत्सव आदि कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा जिले को टीबी मुक्त करने के लिए सबकी सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाकर न केवल जीरो बिजली बिल किया जा सकता है बल्कि इससे अतिरिक्त आय भी होगी।
लाभार्थियों को इंडेक्शन कूकर किए भेंट तथा दिव्यांगजनों को प्रदान की इलेक्ट्रिक व्हील चेयर
केंद्रीय मंत्री ने ग्राम टहटडा निवासी दिव्यांग अखिलेश प्रसाद मीणा व ग्राम तिलवाड निवासी जगदीश प्रसाद प्रजापत को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर प्रदान की तथा सूर्यघर योजना के तहत सौलर पैनल लगाने इंडेक्शन कूकर भेंट किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से न केवल निर्बाध,निःशुल्क बिजली मिलेगी बल्कि इससे पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान भी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार 17 हजार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। अतिरिक्त वि़द्युत उत्पाद होने पर सरकार उस बिजली को खरीदेगी जिससे आय का एक स्त्रोत भी खुलेगा। उन्होेने आमजन से आह्वान किया कि इस योजना का लाभ उठाने हेतु सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन करावे।
हर गांव में नर्सरी विकसित करने के लिए किया प्रेरित, प्रत्येक गांव को किए 11-11 पौधे भेंट
केन्द्रीय मंत्री यादव ने ‘सांसद सम्पर्क संवाद यात्रा’ के प्रत्येक गांव के निवासियों को 11-11 पौधे भेंट कर कहा कि इन पौधों के साथ ग्रामवासी अपने तरफ से 111 और पौधे लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड मां के नाम अभियान को मां व धरती मां के प्रति अपनी कृतघ्यता प्रकट करने का अभियान बताते हुए सभी को अपनी मां के नाम एक पेड लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रत्येक गांव में नर्सरी विकसित करने के लिए प्रेरित कर कहा कि ग्राम पंचायत नरेगा के श्रमिकों के माध्यम से नर्सरी विकसित कर सकती है। नर्सरी से पौधे लेकर प्रत्येक बच्चा एक-एक पौधा न केवल लगाए बल्कि उसकी देखभाल करें।
फूलमालाओं के स्थान पर पुस्तकें ली और स्कूल को भेंट की
यादव ने उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों में नागरिकों के द्वारा किए जाने वाले अभिनन्दन व स्वागत में फूलमाला व साफे की जगह उपयोगी पुस्तकें स्वीकार करने की अभिनव पहल के तहत उन्होंने ग्रामीणों से पुस्तकें लेकर सरकारी स्कूल की लाइब्रेरी के लिए प्रधानाचार्य को भेंट की। उन्होंने कहा कि फूलमालाएं कुछ समय पश्चात अनुपयोगी हो जाती है। उसी राशि से उपयोगी पुस्तकें भेंट की जाए जिनका उपयोग लम्बे समय तक युवा कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मांगलिक आयोजनों के अवसर पर सरकारी स्कूल के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें या उसके लिए राशि भेंट करें ताकि इनका लम्बे समय तक ज्ञान अर्जन के लिए इनका उपयोग हो सके।
टी.बी. मुक्त गांव का दिलाया संकल्प
उन्होने कहा कि अलवर जिले को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों की जांच कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है इस योजना के तहत प्रत्येक टी.बी. रोगी को पोषणयुक्त खुराक हेतु प्रत्येक माह उनके खातो में 1000 रूपये डाले जा रहे है साथ ही पोषण किट आदि प्रदान किये जा रहे है इसके लिए उन्होने ग्रामीणों को उक्त योजना के माध्यम से अपने गांव को टी.बी. मुक्त बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना, संवाद कर योजनाओं के लाभ लिया फीडबैक
उन्होंने सांसद सम्पर्क यात्रा में ग्रामीणों की पेयजल, विद्युत, सडक आदि से संबंधित परिवेदनाओं को संवेदनशीलता से उनके गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की परिवेदनाओं को शीघ्र निराकरण कर उनके संतुष्टि स्तर में वृद्धि करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के जरूरतमंद व्यक्ति को लाभांवित करने हेतु सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है इनका जागरूक रहकर न केवल स्वयं लाभ उठाए बल्कि अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को भी इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु जागरूक करें।