आत्महत्या रोकथाम जन जागरूकता अभियान चलाया

Sep 10, 2024 - 23:56
 0
आत्महत्या रोकथाम जन जागरूकता अभियान चलाया

भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के फूल बाग चौक पर प्रवासी मजदूर लोगों के बीच में समाज सेवा के कार्य करने वाले पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा आत्महत्या रोकथाम जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जन जीवन के कल्याण के लिए एवं जनहित में सर्व समाज के लोगों को जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने कहा कि जीवन आपका है, इसका बहुत महत्व है इस धरातल पर परमपिता परमेश्वर ने जीवन जीने के लिए भेजा है, इसका महत्व समझे एक दूसरे से मिलजुल कर रहे किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं करें एक दूसरे के सम्मान के साथ आप अपने और अपनों का सम्मान करें, क्योंकि आप स्वयं में इस धरातल पर एक महत्वपूर्ण जन है। इसे समझें, इसे प्यार करें, खुद भी जिए और एक दूसरे को भी जीने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जैसे देश में कई जगहों पर किसान, मजदूर आत्महत्या कर लेते हैं, इसके पीछे कुछ कारण होते हैं, जैसे समय पर बारिश नहीं होना या ज्यादा बारिश हो जाना, बारिश से फसले नष्ट हो जाना, बार-बार उधारी मांगना, कारण कुछ भी हो सकते हैं हमें इसका सामना करना होगा, अगर परिस्थितियों अनुकूल नहीं है तो वह जगह छोड़कर ऐसी जगह पर जाओ जहां परिस्थितियों आपके अनुकूल हो, आत्महत्या एक अपराध है, और आत्महत्या करना और सोचना भी सबसे बड़ा अभिशाप है। आपको जीवन जीना होगा, अपने लिए, अपनों के लिए, समाज में बदलाव लाने के लिए, जीवन जीए, जीवन के महत्व को समझें और एक दूसरे के लिए मिसाल बने।

  • मुकेश कुमार 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................