राजस्थान दिवस पर खैरथल में स्कूली बच्चों का जोशः रन फॉर राजस्थान में सैकड़ों छात्रों ने दिखाया दम,
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

खैरथल (हीरालाल भूरानी राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की शानदार शुरुआत "रन फॉर राजस्थान" दौड़ से हुई। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में आयोजित इस कार्यक्रम को जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ के माध्यम से राजस्थान की युवा पीढ़ी ने यह संदेश दिया कि "स्वस्थ शरीर, मजबूत संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर चुनौती को पार किया जा सकता है!"
इस खास मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा, "यह दौड़ केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राजस्थान की एकता, उत्साह और अदम्य संकल्प का प्रतीक है। इसके जरिए हम न केवल फिटनेस को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं को भी जीवंत रख रहे हैं।"
जोश और उमंग से सराबोर रहा माहौल - दौड़ में जिले के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त जोश और उमंग के साथ भाग लिया। दौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान से शुरू होकर अंबेडकर सर्किल, नगर परिषद होते हुए पुनः विद्यालय मैदान में समाप्त हुई।
अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति - कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, आरएएस राकेश रावत, नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) हरवीर भड़ाना सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।






