राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस ने किया विराेध प्रदर्शन
सुमेरपुर (बरकत खान) ब्लाॅँक कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को उपखंड कार्यालय के सामने भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेताओं की ओर से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में विधानसभा सुमेरपुर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा एवं ब्लाॅँक अध्यक्ष नेहपाल सिंह पावा के नेतृत्व में विराेध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेसजनाें ने भाजपा नेताअाें के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय में प्रवेश किया व अपना विराेध दर्ज कराया। इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय के बाहर हुई बैठक में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर भाजपा व उसके सहयोगी दल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पद की गरिमा गिरा रहे हैं। इसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। हमारी मांग है की जो बयान दिए है उसको लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा ने कहा भाजपा व उनके सहयोगी नेता राहुल गांधी की खिलाफ लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। संवैधानिक पद पर बैठे गांधी के खिलाफ बाेलकर भाजपा व उनके सहयोगी दल राजनीतिक की मर्यादा तोड़ रहे हैं। इस माैके पर पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष ललकार सिंह राणावत, गणपत सिंह, बलाना सरपंच शंभूराम मीणा, पार्षद चतराराम मेघवाल, गोविंद राठाैड़, सरदार खान, नरेश कुमावत, विनोद राठौड़, दुजाना सरपंच प्रतिनिधि गुणराज मीणा, पुखराज घांची, गोविंदसिंह, शैतान कुमार, मूलसिंह, मनोहर परमार, राजेंद्र सिंह, शैतान कुमार, कस्तूर मीणा, डाया मीणा, जसवंत मेघवाल, लखन मीणा, कमलेश अादि कांग्रेसजन माैजूद रहें।