दुजाना के पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
सांडेराव (राकेश लखेरा) उपखंड क्षेत्र के दुजाना गांव में वर्ष 23-24 प्रथम व द्वितीय छ: माही अवधि एवं समस्त कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम 6 से 10 जुलाई तक किया गया। सामाजिक अंकेक्षण को लेकर गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र दुजाना में सरपंच कंकू देवी मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण कमेटी बीआरजी महिपाल सिंह व वीआरजी द्वारा दुजाना गांव में चल रहे नरेगा कार्यों व स्वच्छ भारत मिशन का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट को ग्राम सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के सामने बीआरजी महिपाल सिंह ने पढ़कर सुनाया। ग्राम सभा प्रभारी मदन मौर्य ने सभी ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम सभा में विकास अधिकारी सुरेश सिंह, कनिष्ठ सहायक रतन लाल, बीआरजी गोविंद, रतनसिंह, कमला, मेट फूलाराम, रतनलाल, दूदाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।