उदयपुरवाटी के लाल तूने कर दिया कमाल,अजय कुमावत को मिली पीएचडी की उपाधि
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे के निवासी अजय कुमार कुमावत पुत्र श्रीराम कुमावत को प्राणि शास्त्र विषय में विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने प्रदान की है । वर्तमान में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र नई दिल्ली में डेप्यूटी असिस्टेंट डायरेक्टर (एंटोमोलॉजिस्ट) के पद पर कार्यरत डॉ. कुमावत ने दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में मलेरिया वाहकों की विभिन्न प्रजातियों की गतिशीलता के विषय पर अपना शोधकार्य प्राणीशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में सम्पन्न किया। यह शोध कार्य दक्षिणी राजस्थान में मलेरिया रोकथाम के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा तथा मलेरिया उन्मूलन की ओर बढ़ते भारत को सहयोग प्रदान करेगा। उपाधि मिलने पर डॉ राजेन्द्र कुमावत,संजय कुमार,विकास कुमावत आदि सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।