झडाया बालाजी मंदिर मे मेला कमेटी कि बैठक का हुआ आयोजन,निमंत्रण पत्र का विमोचन

Sep 22, 2024 - 18:15
 0
झडाया बालाजी मंदिर मे मेला कमेटी कि बैठक का हुआ आयोजन,निमंत्रण पत्र का विमोचन

 उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
 उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाले पहलवानों के कुश्ती दंगल को लेकर मातेश्वरी काॅलोनी मे पहाड़ी कि तलहटी मे स्थित मातेश्वरी प्राकृतिक स्टेडिय मे 2 अक्टूबर को लगने वाले शेखावाटी के प्रसिद्ध मातेश्वरी कुश्ती दंगल के आयोजन को लेकर  झड़ाया बालाजी धाम पर मेला कमेटी कि बैठक हुई व मेले व कुश्ती दंगल के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया।मेला कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल भावरीया ने बताया कि मेला संरक्षक व झड़ाया बालाजी धाम के संत सीताराम दास महाराज कि अध्यक्षता मे कुश्ती दंगल को लेकर कार्यकर्ताओ कि बैठक हुई। जिसमे मेला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर  चर्चा कि गई। वही मेले व दंगल मे बिजली , पानी ,टेन्ट व भण्डारे सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा कि गई। मेला कमेटी के उपाध्यक्ष श्रीलाल यादव ,महेन्द्र तेतरवाल ने बताया कि जन-सहयोग से भैरूंजी महाराज, देवनारायण महाराज व मातेश्वरी महिला-पुरूष पहलवानों का कुश्ती दंगल के तीन दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन मे 30 सितम्बर को मातेश्वरी मंदिर परिसर मे विशाल भजन संध्या होगी।1 अक्टूबर को सुबह माता का अलौकिक श्रृंगार कर विशेष पूजा होगी व श्रद्धालुओं द्वारा माता के मंगल पाठ का वाचन होगा।दोपहर मे कौमी एकता सम्मेलन होगा।जिसमे वक्ता अपना संबोधन करेंगे।वहीं दोपहर बाद भैरूंजी महाराज व देवनारायण महाराज का मेला शुरू होगा।सांयकाल को संतों के सानिध्य मे धर्मसभा का आयोजन होगा व संतों का सम्मान होगा।संत सम्मान के बाद ऊंट-घोड़ी का नृत्य होगा।रात्री मे सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगारंग आतिशबाजी होगी।2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से कुश्ती दंगल का शुभारंभ होगा।जिसमे 51 रूपयों से लेकर  एक लाख रूपयों तक कि कुश्तियां होगी।दंगल रात्री 10 बजे तक चलेगा।कुश्ती दंगल समापन पर पर अतिथियों व कार्यकर्ताओ का सम्मान किया जायेगा।रात्री मे हरियाणा की पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।इस दौरान मोहरीलाल यादव,विकास कुमार,हनुमान, महेन्द्र, भवानी सिंह सहित अनेक लोग शामिल हुये।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................