चिराना में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर संपन्न 74 ने किया रक्तदान
उदयपुरवाटी/ चिराना (सुमेर सिंह राव )
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबाराव फूले एवम् संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.बी.आर.अंबेडकर की जयंती के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल वीर बहुजन सेवा केंद्र चिराना के तत्वावधान में प्रथम बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मांगीलालजी की धर्मशाला में 13 अप्रैल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान द्वारा फीता काटकर विधिवत उदघाटन के बाद हुआ। उनके साथ अंतरराष्ट्रीय सेक्टरी महेश कुमार मुंड व बहुजन सेवा केंद्र चिराना के सचिव अनिल बारी,बिरजू राम कुमावत कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल चांदोलिया उपस्थित रहे। जानकारी देते हुए वीर डॉ.राजेंद्र कुमावत ने बताया की आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैंप में 75 युवाजनो ने ब्लड डोनेट किया।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल केंद्र के पदाधिकारी एवम् आयोजन कर्ता सहित ग्राम के प्रबुद्ध जनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर समापन के दौरान प्रबंधन समिति व आयोजन समिति और वॉलिंटर्स टीम को आयोजन कर्ता द्वारा सम्मान दिया गया तो वहीं ब्लड डोनेशन करने वालो को भी शानदार गिफ्ट ,प्रतीक चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।आयोजित हुए इस शिविर में आयोजनकर्ता गिरधारी लाल चांदोलिया परिवार के सदस्य व वीर बहुजन सेवा केंद्र के पदाधिकारि व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।इस दौरान केंद्र के वीर डॉ.राजेंद्र कुमावत, सचिव वीर अनिल बारी,कोषाध्यक्ष वीर बिरजुराम अध्यापक,सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, शिक्षाविद प्रभाती लाल सैनी,गोवर्धन सिंह शेखावत,मेजर सूबेदार वीरेंद्र सिंह शेखावत, अध्यापक रामलाल कुमावत, संतोष कुमावत, राजेंद्र प्रसाद घोडेला,बसेसर छीनवाल,सुशील अग्रवाल,मोहम्मद इकबाल, रामअवतार कल्याण, रणजीत सिहोत्रा,दिनेश,कमलेश, चेतन कुमावत,रामपाल,सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।